अनोखी मर्डर मिस्ट्री है जजmentall है क्या, कंगना की एक्टिंग को बार-बार देखने को करेंगा मन

560

मुम्बई: कंगना रनौत और राजकुमार राव की चर्चित फिल्म जजमेंटल है क्या का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म 26 जुलाई को रिलीज होगी। ट्रेलर सस्पेंस, थ्रिलर और रोमांस से भरा हुआ है। फिल्म की कहानी की बात करें तो ये एक डबल मर्डर के बारे में है जिसे लेकर पुलिस काफी उलझी हुई है।

काफी तहकीकात करने के बाद पुलिस इस नतीजे पर पहुंचती है कि बॉबी (कंगना रनौत) या केशव (राजकुमार राव) में से किसी एक ने ये मर्डर किया है। ट्रेलर में कंगना के लुक्स और एक्टिंग की चर्चा अब सोशल मीडिया पर खूब जोरों से की जा रही है।

ये भी पढ़ें: जबरिया जोड़ी का ट्रेलर रिलीज, शादियों की हास्यास्पद घटनाओं पर बनी मजेदार कहानी

दर्शकों ने ट्रेलर देखकर दावा कर दिया है कि यह फिल्म सुपरहिट होने वाली है। वहीं दर्शकों ने कहा राजकुमार और कंगना की जोड़ी को फिल्म क्वीन के बाद एक बार फिर से पर्दे पर देखने के लिए उत्सुक हैं। बता दें कि फिल्म का नाम पहले मेंटल है क्या था। मगर विवाद के चलते इसका नाम बदल कर जजमेंटल है क्या रख दिया गया।

फिल्म 26 जुलाई को रिलीज होगी और इसी दिन यह फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर कृति सेनन और दिलजीत दोसांझ की फिल्म अर्जुन पटियाला से क्लैश होगी।

देखें ट्रेलर-

ये भी पढ़ें:
1 जुलाई से इन 7 बदलावों से पड़ेगा आपके जीवन पर बड़ा असर, जानिए कहां क्या हुए बदलाव
भारतीय महिलाओं को लेकर डिजिटल दुनिया की कड़वी हकीकत

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं