Jolly llb का ट्रेलर out, अक्षय कुमार से ज्यादा सलमान खान की तारिफ

475

मुम्बई: फिल्म एलएलबी 2 का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। फिल्म 2013 में आई अरशद वारसी की ‘जॉली एलएलबी’ का सीक्वल है। बड़े पर्दे पर इस बार अपनी वकीलगिरी इसबार खतरों के खिलाड़ी अक्षय कुमार दिखाते नजर आएंगे। “कब होगी सलमान की शादी?” ट्रेलर में कुछ ऐसे सवाल कोर्टरूम में वकील बने अक्षय पूछते दिखाई दे रहे हैं।

फिल्म में उनकी वकालत कॉमेडी से कम नहीं लगती। हालांकि, वे “इस दुनिया के सबसे बड़े जाहिल ने कहा था कि इश्क और जंग में सबकुछ जायज है। क्योंकि अगर ऐसा है तो बॉर्डर पर सिपाहियों के सिर काटने वाले भी जायज है और जवान लड़कियों पर एसिड फेंकने वाले आशिक भी” ट्रेलर में ऐसे दमदार और कॉन्ट्रोवर्शियल डायलॉग भी बोलते दिख रहे हैं।

बता दें, अक्षय के अलावा अनु कपूर, सौरव शुक्ला और हुमा कुरैशी फिल्म में अहम किरदार में है। सुभाष कपूर के डायरेक्शन में बनी फिल्म अगले साल 10 फरवरी को रिलीज होगी।

पंचदूत ऑफर: कमेंट करो – Paytm कैश , मूवी टिकट और 4G स्मार्ट फ़ोन जीतो