जॉन अब्राहम की अपकमिंग मूवी ‘द डिप्लोमैट’ का धांसू टीजर रिलीज हो चुका है। वेलेंटाइन डे के इस खास मौके पर मूवी का ट्रेलर रिलीज किया गया है। सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म में जॉन अब्राहम के साथ सादिया खतीब भी अहम रोल में नजर आने वाली हैं। फिल्म में जॉन भारतीय राजनयिक जे.पी. सिंह के किरदार में नजर आने वाले हैं।
टीजर से फिल्म की शानदार कहानी का अंदाजा लगाया जा सकता है। ‘द डिप्लोमैट’ का ट्रेलर देखकर बीच-बीच में आपको द केरल स्टोरी फिल्म की याद जरूर आएगी। ट्रेलर में एक ऐसी लड़की की कहानी को दिखाया गया है, जो पाकिस्तान में फंस जाती है और वह वहां से बच निकलने की कोशिश कर रही है। अब फैंस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Chhaava Review: विक्की कौशल की दमदार एक्टिंग, लेकिन कहानी में पकड़ नहीं
ये भी पढ़ें: Valentine day पर इन 5 डेकोरेशन टिप्स की मदद से अपने घर को बनाएं रोमांटिक
जॉन अब्राहम की फिल्म 7 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म द डिप्लोमैट को कई लोगों ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। इस के प्रोड्यूर्स की लिस्ट काफी लंबी है। इस लिस्ट में भूषण कुमार और कृष्ण कुमार, जॉन अब्राहम, विपुल डी. शाह, अश्विन वर्दे, राजेश बहल और समीर दीक्षित, जतीश वर्मा, राकेश डांग जैसे नाम शामिल हैं। टीजर के जारी होने के बाद से ही फैंस इसके रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
देखें ट्रेलर
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।