पंचायत सीरीज एक्टर जितेन्द्र कुमार फिल्म ‘Dry Day’ का ट्रेलर अमेज़ॅन ओरिजनल पर आउट…video

Dry Day trailer out in Amozon original : पंचायत सीरीज से लोगों के दिलों में अपनी पहचान बनाने वाले एक्टर जितेन्द्र कुमार (jitendra kumar), अन्नू कपूर (annu kapoor)और अभिनेत्री श्रिया पिलगांवकर (shriya pilgaonker) की आगामी फिल्म ‘ड्राई डे’ (Dry Day ) का ट्रेलर अमेज़ॅन ओरिजनल (Amozon original) में जारी किया गया है। फिल्म ‘ड्राई डे’ का 22 दिसंबर 2023 को भारत समेत 240 देशों में प्राइम वीडियो पर एक्सक्लूसिव प्रीमियर होगा।

0
195

Dry Day trailer out in Amozon original : पंचायत सीरीज से लोगों के दिलों में अपनी पहचान बनाने वाले एक्टर जितेन्द्र कुमार (jitendra kumar), अन्नू कपूर (annu kapoor)और अभिनेत्री श्रिया पिलगांवकर (shriya pilgaonker) की आगामी फिल्म ‘ड्राई डे’ (Dry Day ) का ट्रेलर अमेज़ॅन ओरिजनल (Amozon original) में जारी किया गया है। फिल्म ‘ड्राई डे’ का 22 दिसंबर 2023 को भारत समेत 240 देशों में प्राइम वीडियो पर एक्सक्लूसिव प्रीमियर होगा। फिल्म की कहानी नशे की लत, प्यार और समाज के नियमों और परंपराओं के खिलाफ खड़े एक हीरो की है।

फिल्म में जितेन्द्र कुमार मुख्य नायक के तौर पर एक प्रेमी और फिर एक नए पिता की भूमिका में दिखाई देते हैं, जो अपने बच्चे की खातिर मानदंडों को चुनौती से संघर्ष करता हुआ दिखाया गया है। इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन सौरभ शुक्ला ने किया है। यह फिल्म एम्मे एंटरटेनमेंट के बैनर तले मोनिशा अडवाणी, मधु भगवानी और निखिल अडवाणी द्वारा बनाई गई है।

ये भी पढ़ें :  Koffee With Karan 8 : अर्जुन कपूर ने मलाइका अरोड़ा संग शादी की खबरों पर लगाया विराम

फिल्म के बारे में बात करते हुए अभिनेता जितेंद्र कुमार ने कहा, “फिल्म में गन्नू का किरदार निभाना एक रोमांचक अनुभव था। इस दिलचस्प किरदार में ढलना मेरे टूलबॉक्स में एक नया कौशल जोड़ने जैसा था। विश्वास की खोज में सभी बाधाओं को पार करने का चरित्र का संघर्ष फिल्म की कहानी में गहराई को जोड़ता है। मैं दर्शकों को स्क्रीन पर इस अनोखी यात्रा को देखने के लिए उत्साहित हूं।।”

मीडिया से बातचीत में अभिनेता जितेंद्र ने कहा कि, “यह फिल्म शराब की लत के बारे में भी एक महत्वपूर्ण संदेश देने का प्रयास करती है। मैं इस फिल्म का हिस्सा होने पर खुद को भाग्यशाली महसूस करता हूं, क्योंकि फिल्म का उद्देश्य दर्शकों का मनोरंजन करना और उनके बीच विचार जगाना दोनों है। इस फिल्म की बदौलत मुझे प्राइम वीडियो और एम्मे एंटरटेनमेंट के साथ सहयोग करने का अवसर मिला, जिससे मैं खुश हूं। इसके अतिरिक्त, इस फिल्म ने मुझे प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ काम करने में सक्षम बनाया। इसमें शामिल सभी लोगों के संयुक्त प्रयासों ने एक सम्मोहक कहानी को सफलतापूर्वक जीवंत कर दिया है।”

ये भी पढ़ें : Christmas Day 2023 : इस क्रिसमस सैंटा बनकर अपने बच्चों को दे ये बेहतरीन 11 उपहार

इस फिल्म में अभिनेत्री श्रिया पिलगांवकर ने ‘निर्मला’ नाम का किरदार निभाया हैं। फिल्म के बारे में बात करते हुए श्रिया ने कहा, “ड्राई डे पर काम करने का अनुभव कई मायनों में अद्भुत और समृद्ध रहा है। यह एक ऐसी फिल्म है जो आपका मनोरंजन करेगी और भावनात्मक रूप से भी प्रभावित करेगी। मुझे निर्मला और गन्नू के बीच रिश्ता बनाने में बहुत मजा आया। हमारी फिल्म की कहानी प्यार की परिवर्तनकारी शक्ति के बारे में है और यह आपका ध्यान कुछ महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दों की ओर भी आकर्षित करेगी।”

देखें video :

 

View this post on Instagram

 

A post shared by prime video IN (@primevideoin)

ये भी पढ़ें : शर्ट लेस सोनू सूद ने पहाड़ों के पथरीले रास्तों पर किया ‘थ्रिलिंग बाइक एडवेंचर’…देखें video

हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।