Jawan Trailer: रिलीज हुआ जवान का ट्रेलर, एक्शन ड्रामा और थ्रिलर….सब एक नम्बर

1
640

शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म जवान (Jawan) का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। किंग खान के फैंस इस फिल्म के ट्रेलर का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। ‘जवान’ एटली द्वारा निर्देशित, गौरी खान द्वारा निर्मित और गौरव वर्मा द्वारा सह-निर्मित रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्रस्तुति है।

यह फिल्म 7 सितंबर, 2023 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज होगी। इससे पहले शाहरुख खान को फिल्म पठान में देखा गया था। इस फिल्म में भी उनका एक्शन अवतार नजर आया था। फिल्म पठान हिंदी सिनेमा की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है।

ये भी पढ़ें: Asia Cup के आगाज के साथ पाकिस्तान ने दर्ज की सबसे बड़ी जीत, जानें कौन बना प्लेयर ऑफ द मैच

फिल्म जवान में विजय सेतुपति और नयनतारा का भी शानदार अंदाज नजर आ रहा है। एक राजा था, एक के बाद एक जंग हारता गया… इस नरेशन के साथ शुरू होता है शाहरुख खान की ‘जवान’ का ट्रेलर। खुद किंग खान ने इसका वॉइस ओवर दिया है। ट्रेलर में सान्या मल्होत्रा, दीपिका पादुकोण, सुनील ग्रोवर से लेकर रिद्धि डोगरा तक की झलक देखने को मिलती है।

ट्रेलर देखिए

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

Comments are closed.