BB 12: अनूप जलोटा के जाते ही इस शख्स ने उठाया जसलीन के ‘झूठे प्यार से पर्दा’, देखें Video

रोमिल कहते हैं - 'मैं बात समझ गया था। जसलीन नॉमिनेशन से पहले अपने आपको घर में रहकर लोगों की नजरों में लाना चाह रही थीं।'

0
551

मुम्बई: बिग बॉस-12 के वीकेंड का वार एपिसोड में जहां कॉमेडियन भारती के आने से घर का माहौल काफी अच्छा बना रहा वहीं अनूप जलोटा के घर से चले जाने के बाद उनकी कथित गर्लफ्रेंड जसलीन मथारू का असली चेहरा सबके सामने आ गया।

बीते रविवार को देखा गया कि सलमान खान ने जैसे ही घर वालों से यह कहा कि अनूप जलोटा और जसलीन में से कोई एक घर में रह सकता है तो अनूप जलोटा ने खुद के जाने का फैसला ले लिया और इस बीच जसलीन ने उनसे एक बार भी नहीं कहा कि आप मत जाइए मैं चली जाऊंगी यहां तक जसलीन नीची गर्दन करते हुए नजर आई लेकिन उनकी आंखों से कोई आंसू तक टपका। वहीं सिंगल्स की जोड़ियों में से दीपिका और करण सिंह बोहरा रोते नजर आए।

इस बात को देखकर सलमान भी हैरान रह गए कि जिससे रोना चाहिए वह रो नहीं रहा और बाकी घरवाले आंसू बहा रहे हैं। वहीं अनूप जलोटा के सीक्रेट रूम में जाते ही रोमिल और दीपक आपस में बात करते हैं। इस बात के दौरान दीपक रोमिल से कहते हैं – ‘एक बात मुझे बहुत बुरी लगी की जसलीन ने अनूप जलोटा जी को एक बार भी रुकने के लिए नहीं कहा।’ तभी दीपक कहते हैं – ‘जसलीन ने तुमसे पूछा था ना लिव-इन में रहकर क्या प्रॉपर्टी में हक मिल सकता है।’ तभी रोमिल कहते हैं – ‘मैं बात समझ गया था। जसलीन नॉमिनेशन से पहले अपने आपको घर में रहकर लोगों की नजरों में लाना चाह रही थीं।’

ये भी पढ़ें: BB 12: अनूप जलोटा के घर छोड़ने पर जसलीन के बदले रूप, घर के इन लड़कों को करेंगी अब….

बाद में रोमिल दीपक से कहते हैं – ‘वह यही चाहती थीं कि हम लोग इस मुद्दे पर बात करें। यह मुद्दा काफी गरम हो सकता है, इसलिए इस मुद्दे को यही खत्म कर।’ वहीं अब आप देखेंगे कि अनूप जलोटा के सीक्रेट रूम जाते ही जसलीन घरवालों से काफी घुलमिल रही हैं और केवल यहीं नहीं शिवाशीष के साथ जसलीन की नजदीकियां काफी बढ़ती हुई भी नजर आ रही हैं। अब देखना होगा कि आगे आने वाले एपिसोड में कैसे-कैसे धमाके होते होते हैं।

देखें वीडियो:

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं