जाह्नवी कपूर की ‘गुंजन सक्सेना द करगिल गर्ल’ के प्रभावशाली पोस्टर्स रिलीज

0
1051

जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की आगामी फिल्म गुंजन सक्सेना द करगिल गर्ल (Gunjan Saxena- The Kargil) का पहला लुक जारी हो गया है। जाह्नवी कपूर इसे इंस्टाग्राम पर शेयर कर जानकारी दी। फिल्म गुंजन सक्सेना के तीन पोस्टर्स जारी किए गए हैं। ये फिल्म इंडियन एयरफोर्स की पायलट गुंजन शर्मा के जीवन पर आधारित है। गुंजन शर्मा ने करगिल की जंग के दौरान एयरफोर्स के प्लेन को उड़ाया था।

फिल्म के पहले पोस्टर पर लिखा है- उसे कहा गया था कि लड़कियां पायलट नहीं बनतीं, लेकिन वह अपने लक्ष्य पर अड़ी रहीं और उड़ना चाहती थी।” दूसरे पोस्टर में लिखा, “अदम्य साहस और बहादुरी के साथ उसने एक आदमी की दुनिया में अपना मुकाम बनाया।” तीसरे पोस्टर में गुंजन सक्सेना (जाह्नवी कपूर) अपने पिता (पंकज त्रिपाठी) के साथ गले मिलते नजर आ रही हैं।


शरण शर्मा के निर्देशन में बन रही इस फिल्म को धर्मा प्रोडक्शंस और जी स्टूडियोज ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। फिल्म में पंकज त्रिपाठी, जाह्नवी कपूर के पिता का रोल निभा रहे हैं। फिल्म में जाह्नवी, पंकज के अलावा अंगद बेदी, विनीत कुमार, मानव विज भी अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म 13 मार्च 2020 को रिलीज होगी।

बता दें, फिल्म धड़क से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली जाह्नवी कपूर की ये दूसरी फिल्म होगी। इसके अलावा जाह्नवी कपूर जोया अख्तर की शॉर्ट फिल्म में काम कर रही वहीं अगले साल करण जौहर की तख्त में भी नजर आएंगे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. 

आज की बड़ी खबरों के लिए देखें-