जैकलीन के ठगी प्रेमी सुकेश ने दी जेल से धमकी, एक्ट्रेस ने लिया एक्शन, जानें क्या है मामला?

पिछले साल 11 अगस्त को जैकलीन फर्नांडीज ने अपना 38वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। सुकेश ने एक लेटर के जरिए उन्हें बर्थडे भी विश किया था। हाथ से लिखे लेटर में सुकेश ने कहा था- तुम्हारा जन्मदिन मेरे लिए सबसे खास दिन होता है।

0
295

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) ने ठग सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा के पास शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने सुकेश पर आरोप लगाया है कि वो जेल में रहकर उन्हें परेशान कर रहा है और धमकी दे रहा है। उन्होंने लेटर में आगे लिखा- मैं एक जिम्मेदार नागरिक हूं। इसके बावजूद एक ऐसे मामले में उलझ रही हूं, जिससे मेरे फ्यूचर खतरे में जा रहा है।

जैकलीन ने कुछ दिन पहले पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा और स्पेशल कमिशनर ऑफ पुलिस को एक मेल किया है। उस मेल में उन्होंने गवाह की प्रोटेक्शन में सिस्टम की तरफ से फेलियर पर चिंता जाहिर की है। उनका कहना है कि वो इस मामले में गवाह हैं, इसके बावजूद उन पर साइकोलॉजिकल दबाव बनाया जा रहा है। उन्हें धमकियां भी मिल रही हैं।

खबर पसंद आयी तो व्हाट्सऐप पर हमें फॉलो करें, लिंक नीचे
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

जैकलीन ने ईमेल के जरिए पुलिस को लिखा लेटर-
जैकलीन ने इस मेल के साथ तीन न्यूजपेपर के आर्टिकल भी अटैच किए हैं, जिसमें सुकेश द्वारा लिखे लेटर की तस्वीरें थीं। उन्होंने लिखा कि सुकेश एक ठग है और जेल में है। इसके बावजूद वो सलाखों के पीछे से उन्हें सार्वजनिक तौर पर धमकी दे रहा है। मानसिक रूप से उन्हें प्रताड़ित भी कर रहा है।

ये भी पढ़ें: ED के जाल में बुरी तरह से फंसी जैकलीन फर्नांडिस, ईडी ने किए ठग सुकेश को लेकर नए खुलासे

जैकलीन ने लिखा है कि पुलिस को तुरंत इस मामले में IPC की धाराओं के तहत उसके खिलाफ FIR दर्ज करनी चाहिए। सुकेश का ऐसा करना ना सिर्फ उनके सुरक्षा को खतरे में डाल रहा है बल्कि ये कानून व्यवस्था की छवि को भी धूमिल कर रहा है।

कौन है सुकेश चंद्रशेखर
सुकेश चंद्रशेखर कर्नाटक के बेंगलुरु का रहने वाला है। कहा जाता है कि उसने लैविश लाइफस्टाइल जीने के लिए 17 साल की उम्र से ही लोगों को ठगना शुरू कर दिया था। बेंगलुरु में ठगी करने के बाद उसने चेन्नई और दूसरे शहरों में भी लोगों को निशाना बनाया। उसके निशाने पर टॉप पॉलिटिशियन, बिजनेसमैन से लेकर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज रहे हैं। 2007 में उसने खुद को बड़ा सरकारी अधिकारी बताते हुए बेंगलुरु डेवलपमेंट अथॉरिटी में काम कराने के बदले 100 से ज्यादा लोगों को ठगा था। इस मामले में सुकेश की गिरफ्तारी भी हुई थी। फिलहाल वह मनी लॉन्ड्रिंग केस में दिल्ली की मंडोली जेल में बंद है।

ये भी पढ़ें: ठग सुकेश चंद्रशेखर का खुलासा- ‘केजरीवाल ने की फोन पर बात, लिए थे 50 करोड़ रुपये’

आपको बता दें, पिछले साल 11 अगस्त को जैकलीन फर्नांडीज ने अपना 38वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। सुकेश ने एक लेटर के जरिए उन्हें बर्थडे भी विश किया था। हाथ से लिखे लेटर में सुकेश ने कहा था- तुम्हारा जन्मदिन मेरे लिए सबसे खास दिन होता है। तुम्हारा जन्मदिन मेरे जन्मदिन से ज्यादा बड़ा लगता है। हर दिन के साथ तुम और खूबसूरत होती जा रही हो। तुम्हें आइडिया भी नहीं है कि मैं तुम्हें कितना मिस कर रहा हूं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।