हैरी मेट सेजल का मिनी ट्रेलर 2 रिलीज, शाहरुख-अनुष्का का दिखा इंटिमेट सीन

इसमें अनुष्का शाहरुख को कानून समझा रही हैं। देखने में यूं लगता है जैसे फिल्म में जरूरत के कारण लिव-इन वाला मामला है।

0
441

मुम्बई: कई दिनों से चर्चा में बनी अनुष्का शर्मा और शाहरुख खान फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ का Mini Trail रिलीज हो गया है। आपको बता दें इस फिल्म का ट्रेलर सलमान की आने वाली फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ के साथ रिलीज होगा। बता दें कि ‘ट्यूबलाइट’ 23 जून के दिन रिलीज होगी। जबकि ‘जब हैरी मेट सेजल’ 4 अगस्त के दिन रिलीज होगी। ‘ट्यूबलाइट’ में शाहरुख का कैमियो रोल भी है।

ये भी पढ़ें: Pics: स्विमसूट में नजर आईं दिशा पटानी, शेयर की ऐसी बोल्ड फोटो

इसमें अनुष्का शाहरुख को कानून समझा रही हैं। देखने में यूं लगता है जैसे फिल्म में जरूरत के कारण लिव-इन वाला मामला है। अनुष्का इसमें वकील का रोल निभा रही हैं। इसका टाइटल भी ‘इंडमिनिटी बॉन्ड’ है। बाकी फिल्म में क्या वो फिल्म का पूरा ट्रेलर रिलीज होने के बाद ही समझ आयेगा।

यहां देखें फिल्म से जुड़ी अन्य वीडियो:

नीचे दिए लिंक पर किल्क कीजिए और पढ़ें अन्य खबरें

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)