करीना कपूर ने बहन-भाई संग बनाया New Year, देखिए तस्वीरें

0
378

मुम्बई: नए साल पर करीना कपूर अपनी बहन करिश्मा कपूर के साथ नजर आईं। उनके साथ उनके पति सैफ अली खान भी हैं। यह दो तस्वीरें करिश्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की हैं। एक फोटो में जहां करीना कपूर, करिश्मा कपूर और रणबीर कपूर नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरी तस्वीर में सैफ अली खान, रनबीर कपूर और करिश्मा कपूर दिख रही हैं।

20 दिसंबर को करीना ने अपने पहले बेटे तैमूर अली खान को जन्म दिया। उनके बेटे के नाम को लेकर हालांकि कुछ सवाल भी उठाए जाते रहे, लेकिन कुछ वक्त के बाद लोगों ने सैफ ने प्यारे बेटे के नाम तैमूर को स्वीकार कर ही लिया। नया साल जहां तैमूर के लिए कई सारे नए अनुभव लेकर आने वाला है, वहीं सैफ और करीना भी काफी कुछ नया करने को तैयार हैं।

करीना पहले ही कई बार यह बयान दे चुकी हैं कि डिलीवरी के बाद उन्हें सिर्फ एक महीना आराम के लिए चाहिए उसके बाद वह काम पर वापस लौट जाएंगी। हालांकि अपने प्यारे बेटे की देखभाल के लिए सैफ ने मिड जनवरी तक छुट्टियां ले ली हैं।

#happynewyear#family👨‍👩‍👧‍👦#cousins#love#celebrate#newbeginings✨

A photo posted by KK (@therealkarismakapoor) on

#happynewyear🎉#familytime❤️#lovetoall

A photo posted by KK (@therealkarismakapoor) on