ऋतिक ने शाहरुख की रईस को लेकर दिया बड़ा बयान !

0
436

मुम्बई – इस बार गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले बड़े पर्दे पर बॉलीवुड के दो दिग्गजों में कड़ी टक्कर होने वाली है, क्योंकि 25 जनवरी को शाहरुख खान की रईस और ऋतिक रौशन की काबिल रिलीज हो रही है. हालांकि पहले ये दोनों फिल्में 26 जनवरी को रिलीज होने वाली थीं

दरअसल ऋतिक ने पहले अपनी फिल्म काबिल की रिलीजिंग डेट को 26 से 25 किया उसके बाद शाहरुख ने भी अपनी फिल्म रईस को रिलीज करने के लिए 25 जनवरी का दिन चुना. अब यहां जाहिर सी बात है कि जब दो बड़े दिग्गज एक साथ पर्दे पर आ रहे हैं तो दोनों अपनी फिल्म को सफल बनाने की कोशिश में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे.

ऐसे में ऋतिक रौशन ने एक बेवसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘हमारी कोई निजी दुश्मनी नहीं है और ना ही फिल्मों से हमारी दोस्ती पर फर्क पड़ने वाला है. हम फिल्मों के कारोबार में हैं. हमारी दोस्ती अपनी जगह है और बिजनेस अपनी जगह. मेरे पास तो कुछ सीखने का बेहतर मौका है क्योंकि पहली बार मेरी फिल्म के साथ कोई बड़ी फिल्म रिलीज हो रही है.’

बता दें कि ऋतिक की तीसरी फिल्म है जिसमें वे दिव्यांग की भूमिका में हैं. इससे पहले उन्होंने कोई मिल गया और गुजारिश में दिव्यांग की भूमिका निभाई है. काबिल में ऋतिक की आंखों की रौशनी नहीं है. वहीं रईस भी रिलीज से पहले ही पाकिस्तानी कलाकार माहिरा खान को लेकर काफी सुर्खियां बटोर चुकी है.