Watch: काबिल का टाइटल ट्रैक रिलीज, बिना देखें ऋतिक-यामी करेंगे रोमांस

0
458

मुम्बई: राकेश रोशन प्रोडक्शन्स और संजय गुप्ता की डायरेक्शन में बनी ऋतिक रोशन और यामी गौतम की फिल्म काबिल का टाइटल ट्रैक रिलीज हो गया है। इस गाने को बड़ी खूबसूरती के साथ फिल्माया गया है। इस गाने को आवाज जुबिन नौटियाल और पलक मुछ्छल ने दी है। जबकि इस गाने को नसीर फराज ने लिखा है।

फिल्म एक ऐसे कपल की कहानी है जो देख नहीं सकते। फिल्म का टीजर पोस्टर और ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। फिल्म में यामी ऋतिक की प्रेमिका के किरदार में हैं, जिनकी हत्या कर दी जाती है। यामी की मौत का बदला लेने के लिए ऋतिक खुद को ट्रेंड करते हैं और दुश्मनों से यामी की मौत का बदला लेते हैं। फिल्म अगले साल 25 जनवरी 2017 में रिलीज होगी।

यहां देखें गाना: