ये हैं हॉलीवुड की 9 सबसे डरावनी फिल्में जिन्हें अकेले देखने का रिस्क कभी न लें…

0
1775

मुम्बई: रोमांटिक, एक्शन या बायोपिक जैसी फिल्में ही नहीं बल्कि दुनिया में ऐसे भी लोग है जो सिर्फ हॉरर फिल्में देखना पसंद करते है। आपको जानकार हैरान होगी कि हॉरर फिल्मों का बाजार अन्य फिल्मों से काफी बड़ा है। तो चलिए आपको ऐसी 9 फिल्मों के बारें में बताते है जिसको देखकर लोग तो डरे ही। इसके अलावा इन फिल्मों को कई बड़े अवॉर्ड्स से सम्मानित भी किया गया।

दि एक्जॉरसिस्ट
1974 में आई ‘दि एक्जॉरसिस्ट’ पहली अमरीकी फिल्म थी जिसे ऑस्कर नॉमिनेशन मिला था। इस फिल्म की कहानी में एक लड़की पर पड़े प्रेत के साए से कैसे एक पादरी लड़ता है उसे बेहद डरावने तरीके से दिखाया गया है। इसी फिल्म की कहानी पर राम गोपाल वर्मा ने अपनी फिल्म भूत का निर्माण किया था।

ईविल डेड
‘ईविल डेड’ सीरीज की पहली फिल्म 1981 में आ गई थी लेकिन इस सीरीज की फिल्मों की सबसे लेटेस्ट फिल्म एक बेहद डरावनी फिल्म है। एक शैतानी किताब जिससे शैतानी आत्माएं उस लोक से इस लोक में आ जाती हैं, उसे घने जंगलों में छिपा दिया गया था लेकिन कई सालों बाद दोस्तों का एक समूह गलती से फिर उस किताब को खोल देता है। 2013 में रीबूट की गई इस फिल्म ने देश विदेश में कई अवॉर्ड अपने नाम कर चुकी है।
कॉन्ज्युरिंग
कॉन्ज्युरिंग को कोई ऑस्कर अवॉर्ड तो नहीं मिला है लेकिन रिलीज होते ही इस फिल्म को क्रिटिक्स ने अमरीका की सबसे डरावनी फिल्म घोषित कर दिया था। इस फिल्म में भूत प्रेत को पकड़ने वाले एक कपल की कहानी है जो एक ऐसे परिवार से मिलता है जो एक शापित प्रॉपर्टी पर रहने आ गए हैं। एक गुजारिश है कि अगर आप कमजोर दिल के हैं तो इस फिल्म को अकेले न देखें।
दि रिंग
2002 में आई ‘दि रिंग’ अमरीकी फिल्म है जो इसी नाम की एक जापानी फिल्म पर आधारित है। ये कहानी है एक ऐसे टेप की जिसे देखने वाले को 7 दिनों में मौत का सामना करना पड़ता है। इस फिल्म को देश विदेश में कई अवॉर्ड मिले हैं और इस फिल्म की कहानी से मिलती जुलती कहानी पर कई देशों में फिल्म बनाई गई है।
ड्रैकुला
ब्रैम स्टोकर की किताब पर बनी फिल्म ‘ड्रैकुला’ 1992 में आई थी और ये ड्रैकुला पर बनी सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से गिनी जाती है। कॉस्टयूम, मेकअप और साउंड के लिए तीन ऑस्कर जीतने वाली इस फिल्म में मैट्रिक्स वाले कीआनू रीव्स भी नजर आ रहे थे।
स्लीपी हॉलो
1999 में रिलीज हुई ‘स्लीपी हॉलो’ एक अमरीकी हॉरर फिल्म है जहां एक गांव में एक सिरकटे आदमी द्वारा लोगो को मारे जाने की खबरें आ रही हैं. इस फिल्म में जॉनी डेप ने भी काम किया है और इस फिल्म को आर्ट डायरेक्शन के लिए ऑस्कर से नवाजा गया है।
साईलैंस ऑफ दि लैंब्स
एंथनी हॉपकिंस की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में गिनी जाने वाली फिल्म ‘साईलैंस ऑफ दि लैंब्स ‘(1991) में एक सीरियल किलर की कहानी है जो अपने शिकार को खा भी जाता है। सर्वश्रेष्ठ फिल्म, निर्देशक, अभिनेता, अभिनेत्री और स्क्रीनप्ले का ऑस्कर जीतने वाली ये फिल्म आपके रोंगटे खड़े कर सकती है।
रोजमैरी बेबी
साल 1968 में निर्देशक रोमन पोलास्की की फिल्म ‘रोजमैरी बेबी’ की कहानी एक ऐसी लड़की की थी जिसके गर्भ से शैतान का बेटा जन्म लेता है। इस फिल्म की कहानी हॉलीवुड के लिए एकदम नई थी और इसे हाथों हाथ लिया गया। इस फिल्म को एक ऑस्कर और एक गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड मिला था।
भूत
राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘भूत’ के लिए उर्मिला को फिल्मफेयर पुरस्कार मिला था। इस फिल्म को अमरीकी फिल्म ‘दि एक्जॉरसिस्ट’ से प्रेरणा लेकर बनाया गया था और इस फिल्म ने अपने समय पर कमाल का बिजनेस कर बॉक्स ऑफिस पर भूत प्रेत की फिल्मों के लिए मार्केट को खोल दिया था
नीचे दिए लिंक पर किल्क कीजिए और पढ़ें अन्य खबरें