हिन्दी सिनेमा के इतिहास में सबसे महंगे विलेन बनें यश, जानें कितनी है पहली बॉलीवुड फिल्म की फीस

हिंदी सिनेमा के इतिहास में किसी विलेन को मिलने वाली सबसे ज्यादा फीस है। गुजरे जमाने के अभिनेता प्राण को कभी विलेन बनने के लिए 600 रुपये दिए जाते थे। 

396

बॉलीवुड फिल्म रामायण में रावण की भूमिका में यश (Yash Ramayan) दिखेंगे। इस रोल के लिए यश को 150 करोड़ रु. फीस दी जा रही है। हिंदी सिनेमा के इतिहास में किसी विलेन को मिलने वाली सबसे ज्यादा फीस है। गुजरे जमाने के अभिनेता प्राण को कभी विलेन बनने के लिए 600 रुपये दिए जाते थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यश KGF 3 की शूटिंग में भी बिजी हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने रामायण को अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म के तौर पर चुना है। विलेन के तौर पर एक एक्टर को इतनी फीस मिलना बॉलीवुड में बहुत बड़ी बात है, क्योंकि ऐसा अब तक नहीं हुआ है। वहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक, यश ने फीस के मामले में रणवीर सिंह, संजय दत्त, कमल हासन, विजय सेतुपति, इमरान हाशमी और सैफ अली खान जैसे स्टार्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

ये भी पढ़ें: रणवीर सिंह होंगे ‘शक्तिमान’, गुस्से में आए मुकेश खन्ना, कहा- ‘ऐसी फिल्में करो, जहां नग्नता दिखें, देखें VIDEO

ये भी पढ़ें: राज्यसभा के सदस्यों के लिए ‘शास्त्री विरुद्ध शास्त्री’ की होगी खास स्क्रीनिंग

आपको बता दें, फिल्म रामायण में रणबीर कपूर, साई पल्लवी राम-सीता की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म के डायरेक्टर नितेश तिवारी हैं, जिन्होंने दंगल और छिछोरे जैसी हिट फिल्में बनाई हैं। अब देखना होगा कि यश की पहली रामायण हिन्दी फिल्म क्या धमाल मचाएगी।

व्हाट्सऐप पर हमें फॉलो करें, लिंक नीचे
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।