हिना खान को ब्रेस्ट कैंसर, एक्ट्रेस ने फैंस को दिया खास मैसेज, देखें ये तस्वीर

718

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हिना खान को ब्रेस्ट कैंसर (Hina Khan breast cancer) हो गया है। एक्ट्रेस ने शुक्रवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा-  मैं हिनाहोलिक्स (हिना के फैंस का एक ग्रुप) और उन सभी लोगों के साथ कुछ जरूरी न्यूज शेयर करना चाहती हूं, जो मुझे प्यार करते हैं और मेरी परवाह करते हैं। मुझे स्टेज थ्री का ब्रेस्ट कैंसर है। इसके बावजूद, मैं सभी को बताना चाहती हूं कि मैं ठीक हूं।

मैं स्ट्रॉन्ग हूं और डटी हुई हूं और इस बीमारी पर काबू पाने के लिए पूरी तरह कमिटेड हूं। मेरा इलाज शुरू हो चुका है और मैं इससे और भी मजबूत होकर उबरने के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए तैयार हूं।’

हिना खान ने आगे फैंस से प्राइवेसी की मांग की है। एक्ट्रेस ने लिखा, ‘मैं इस दौरान आपसे थोड़ी इज्जत और प्राइवेसी चाहती हूं। मैं आपके प्यार और दुआ की सराहना करती हूं। मैं अपने परिवार और करीबियों के साथ पॉजिटिव रहूंगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by (@realhinakhan)

ऊपरवाले की कृपा से, हमें विश्वास है कि मैं इस चुनौती को पार कर लूंगी और पूरी तरह से ठीक हो जाऊंगी। प्लीज अपनी प्रार्थनाएं, दुआ और प्यार भेजते रहें।’

कैसे हुआ खुलासा हिना की बीमारी का
इससे पहले शिवम नाम के एक ट्विटर यूजर खुद को हिना का फैन बताते हुए खुलासा किया था कि हिना ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं और मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में एडमिट हैं। फैन के इस ट्वीट पर हिना या उनकी टीम की तरफ से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया था। हालांकि कुछ दिनों पहले हिना ने एक क्रिप्टिक पोस्ट जरूर शेयर की थी जिसमें उन्हें किसी युद्ध का जिक्र किया था। बीते कई दिनों से हिना सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं थीं। ऐसे में भी उनके बीमार होने के कयास लगाए जा रहे थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।