हिमेश रेशमिया का अफेयर आया सामने, पत्नी ने मांगा तलाक

807
मुंबई: बी-टाउन में इन दिनों नया ट्रेंड फॉलो किया जा रहा है। दरअसल, ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि इन दिनों स्टार्स अपनी फिल्मों और स्टाइल के लिए नहीं बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादा चर्चा में हैं। कुछ दिनों पहले ही सलमान खान के भाई अरबाज से डायवोर्स के लिए मलाइका ने केस फाइल किया है, और अब सलमान के करीबी हिमेश रेशमिया ने भी अपनी वाइफ कोमल से डायवोर्स की अर्जी लगा दी है।
सोर्सेस की मानें तो हिमेश और कोमल का डायवोर्स केस मुंबई के बांद्रा फैमिली कोर्ट में चल रहा है। दोनों काफी टाइम के अलग रह रहे हैं और अलगाव का कारण एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर बताया जा रहा है। जिसके कारण हिमेश और कोमल ने केस फाइल किया है।
डायवोर्स की खबरों पर जब हिमेश से बात हुई तो उन्होंने कहा, “कभी कभी जिंदगी में आपसी रिस्पेक्ट ज्यादा महत्वपूर्ण बन जाती है और वही रिस्पेक्ट हम अपने रिलेशनशिप को देते हैं। मैं और कोमल आपसी रजामंदी से अलग हो रहे हैं।” “इस डिसीजन से हमारे बीच कोई प्रोब्लम नहीं है और हमारे फैमिली मेंबर्स भी इस डिसीजन की रिस्पेक्ट कर रहे हैँ। कोमल हमेशा मेरी फैमिली और मैं हमेशा उनकी फैमिली का हिस्सा रहूंगा।”

वहीं कोमल का कहना है, “मैं और हिमेश एक दूसरे की रिस्पेक्ट करते हैं और हम साथ मिलकर इस डिसीजन से अलग हो रहे हैं। लेकिन हमेशा हमारे बीच आपसी रिस्पेक्ट रहेगी और हम दोनों एक दूसरे की फैमिली का हिस्सा रहेंगे।” बता दें कि हिमेश और कोमल का एक बेटा स्वयं है। डायवोर्स के बाद भी दोनों बच्चे के को-पेरेंट्स रहेंगे।
कौन है डायवोर्स की वजह
हिमेश का टेलीविजन एक्ट्रेस सोनिया कपूर से अफेयर ही डायवोर्स की वजह है यह क्लियर नहीं हो पाया है। क्योंकि दोनों के अफेयर ने साल 2006 में मीडिया में खूब सुर्खियां बटोरीं थीं। हालांकि उस टाइम पर हिमेश ने ये भी श्योर किया था कि उनकी वाइफ कोमल, पेरेंट्स विपिन और मधु ने सोनिया का वेलकम फैमिली फ्रेंड की तरह किया था।