Independence Day 2024: 15 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज होंगी ये 5 बड़ी फिल्में

0
288

फिल्मों का अपडेट रखने वाले लोगों के लिए अगस्त महीना खास होने वाला है। अगस्त में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक साथ कई फिल्मों की बौछार होने वाली है। अगर आप फर्स्ट शो के पहले टिकट पर फिल्म देखने का शौक रखते हैं, तो इस खबर में आज हम आपको स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होने वाली पिक्चर के बारे में बताने जा रहे हैं।

फिल्म ‘स्त्री-2’
सबसे पहले बात करते हैं फिल्म ‘स्त्री-2’ की। राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री’ का पहला पार्ट हिट होने के बाद मेकर्स इसका दूसरा पार्ट लेकर आए है। टीजर रिलीज होने के बाद से फैंस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म की लिस्ट में शामिल है। यह फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

फिल्म ‘खेल-खेल में’
अक्षय कुमार अपनी फिल्म ‘खेल-खेल में’ को लेकर बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं। यह फिल्म स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी। खेल-खेल में मुख्य किरदार में अक्षय कुमार के साथ वाणी कपूर, फरदीन खान और अपारशक्ति खुराना नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें: Railway Jobs 2024: रेलवे में 1376 पदों पर भर्ती निकाली, सैलरी 44 हजार प्रतिमाह

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

फिल्म ‘वेधा’
जॉन अब्राहम की अपकमिंग फिल्म ‘वेधा’ लंबे समय से सुर्खियों में बनी हुई है। यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है। इस फिल्म की कहानी में एक ऐसे व्यक्ति की बहादुरी को दिखाया गया है, जो मुश्किल हालातो के बीच भी एक कठोर सिस्टम के खिलाफ लड़ता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by John Abraham (@thejohnabraham)

फिल्म ‘रघु थाथा’
साउथ इंडस्ट्री की फिल्म ‘रघु थाथा’ भी 15 अगस्त, 2024 को रिलीज की जाएगी। कॉमेडी जोनर पर बेस्ड फिल्म की कहानी दर्शकों को हंसाने का काम करेगी। साउथ इंडस्ट्री की इस फिल्म में कीर्ति सुरेश मुख्य किरदार में नजर आएंगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hombale Films (@hombalefilms)

फिल्म ‘तंगलान’
साउथ स्टार विक्रम की फिल्म ‘तंगलान’ कोलार गोल्ड फील्ड्स में खदान मजदूर की असल घटनाओं पर आधारित है। यह फिल्म 15 अगस्त को रिलीज किया जाएगा। इसमें चियान विक्रम और मालविका मोहनन स्टारर पा. रंजीत मेन लीड रोल में नजर आएंगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vikram (@the_real_chiyaan)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।