रणबीर-कैटरीना,सुशांत-अंकिता के बाद अब टाइगर-दिशा का भी हुआ ब्रेकअप

0
437

मुम्बई: फिल्म एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी से बड़े पर्दे पर आई एक्ट्रेस दिशा पटानी इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही है। वहीं आपको बता दें फिल्म जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है। इन दिनों जहां फिल्म से सुर्खियां बटोर रही दिशा अपनी निजी जिंदगी के कारण खबरों में है।

गौरतलब है कि अभिनेता टाइगर श्रॉफ इन दिनों दिशा से दूरी बनाए हुए है एक लीडिंग टैबलॉयड की खबर के मुताबिक टाइगर की मां आएशा श्रॉफ दिशा को पसंद नहीं करती और उनका कहना है कि वह उनके बेटे से दूर रहे। अब सवाल उठता है कि क्या टाइगर दिशा से प्यार नहीं करते थे? यहां तक खबरें आई थी कि वो अपनी फिल्म के सभी निर्माताओं को दिशा का नाम रिकमेंड कर रहे थे। तो अचानक सब कैसे बदल गया? तो फिर ये फैसला टाइगर ने अपनी मां की इज्जत करते हुए लिया या टाइगर की मां का नजरिया जानने के बाद दिशा उनसे अलग हो गईं?

टाइगर और दिशा के अलग हो जाने के बाद इस बात की कम ही उम्मीदे हैं कि यह जोड़ी किसी फिल्म में साथ नजर आएगी। इस साल को ब्रेकअप का साल कहा जा सकता है। साल की शुरुआत में रणबीर और कैटरीना के ब्रेकअप की खबरें आई थीं। इसके बाद फरहान-अधुना, सुशांत-अंकिता सहित कई स्टार की राहें अलग हो चुकी हैं। हम उम्मीद करते हैं कि ये खबर झूठी हो और दोनों लव बर्ड्स एक बार फिर से साथ में आ जाएं।