Hardik Pandya divorce: हार्दिक से तलाक के बाद करोड़ों की मालकिन बनीं नताशा स्टेनकोविक!

नताशा के पास उनके बेटे की जिम्मेदारी है, जिसके भरण-पोषण के लिए हार्दिक को उन्हें पैसे देने ही होंगे। कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावे किये जा रहे हैं कि हार्दिक की 91 करोड़ प्रॉपर्टी में से नताशा को करीब 63 करोड़ की भागीदारी होगी।

368

स्टार क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेनकोविक (Hardik Pandya divorce) के अलग होने की खबरें पिछले लंबे वक्त से सुर्खियों में थीं। अब फाइनली कपल ने इस बारे में अपना ऑफिशियल स्टेटमेंट दिया है और अपना तलाक कन्फर्म किया है। दोनों ने इंस्टा पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा, “चार साल साथ रहने के बाद, नताशा और मैंने आपसी रजामंदी से अलग होने का फैसला लिया है। हमने इस रिश्ते को बचाने की पूरी कोशिश की और इसमें अपना सब कुछ लगा दिया। लेकिन, अब हमें लगता है कि हम दोनों के लिए यही सही फैसला है।

यह फैसला हमारे लिए काफी मुश्किल था…साथ में बिताए खुशी के पल, आपसी रिस्पेक्ट और एक-दूसरे के साथ को हमने एज्वॉय किया और हम एक परिवार के तौर पर आगे बढ़े। हम अगस्त्य के माता-पिता हैं और वह आगे भी हमारी जिंदगी का सेंटर रहेगा और हम को-पैरेंट बनकर उसे सारी खुशियां देने की पूरी कोशिश करेंगे। इस मुश्किल वक्त में हम आपसे साथ की और हमारी प्राइवेसी को समझने की उम्मीद करते हैं।”

ये भी पढ़ें: जिस रील से मिली पहचान, वही बनी मौत की वजह; ट्रैवल इन्फ्लुएंसर अन्वी कामदार की खाई में गिरने से मौत

कब हुई थी तलाक की शुरुआत
हार्दिक और नताशा की शादी 2020 में लॉकडाउन के दौरान हुई थी। दोनों ने अलग-अलग रस्मों से तीन बार शादी की थी और पिछले 4 साल से एक-दूसरे के साथ थे। पहले अक्सर दोनों एक-दूसरे के साथ फोटोज शेयर करते और सोशल मीडिया पर प्यार जताते नजर आते थे।

ये भी पढ़ें: INDvsPAK: गेंद पर फूंका Hardik Pandya ने ऐसा मंत्र हो गया पाक खिलाड़ी का काम तमाम, देखें VIDEO

लेकिन, लंबे वक्त से दोनों के अलगाव की खबरें आ रही थीं। इसी बीच, मई के महीने में नताशा ने अपने इंस्टा से पंड्या सरनेम हटा दिया था और हार्दिक के साथ वेडिंग फोटोज भी डिलीट कर दी थीं। इसके बाद दोनों के तलाक की खबरों ने तूल पकड़ा था। आईपीएल के किसी मैच में भी नताशा नजर नहीं आई थीं।

ये भी पढ़ें: जानिए क्या है CrowdStrike, जिसकी वजह से ठप पड़ी दुनिया

तलाक के बाद कितनी संपत्ति की मालकिन होगी नताशा
तलाक के बाद हार्दिक आपसी सहमति से अपनी संपत्ति का 70 फीसदी हिस्सा नताशा को देने वाले हैं। मगर इन खबरों के अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी दावे किये जा रहे हैं कि हार्दिक पांड्या 91 करोड़ के मालिक जरूर हैं लेकिन उनके पास केवल पॉपर्टी पहले ही बंटी हुई हैं।

कई मीडियो रिपोर्ट्स के अनुसार, हार्दिक पांड्या ने तलाक से पहले अपनी संपत्ति का 50 प्रतिशत अपनी मां के नाम कर दिया था। हार्दिक का मुंबई और वडोदरा घर. लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन सहित कई चीजें उनकी मां के नाम पर है। इस बारे में खुद हार्दिक ने ‘गौरव कपूर के ब्रेकफास्ट शो विद चैंपियन्स’ बताया था कि उनकी कुल संपत्ति उनके पिता, भाई और मां के पास है।

इसमें 50 फीसदी पिता और भाई के पास है और बाकी का 50 फीसदी मां के पास है। अब जितनी हार्दिक के पास प्रॉपर्टी बची है उसी में से ही नताशा को हिस्सेदारी मिलेगी। अपनी बाकि बची प्रॉपर्टी में 70 प्रतिशत हार्दिक ने 70 फीसदी हिस्सा नताशा को देने पर सहमत हुए हैं।

व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें…

नताशा के पास उनके बेटे की जिम्मेदारी है, जिसके भरण-पोषण के लिए हार्दिक को उन्हें पैसे देने ही होंगे। कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावे किये जा रहे हैं कि हार्दिक की 91 करोड़ प्रॉपर्टी में से नताशा को करीब 63 करोड़ की भागीदारी होगी। हालांकि इस बारे में अभी तक कोई ऑफिसियल जानकारी सामने नहीं आई है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।