Aishwarya Rai Birthday: ऑडिशन से नहीं, सुदंर आंखें देखकर मिला था ऐश को फिल्मों में काम

संजय लीला भंसाली ने फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में ऐश्वर्या से पहली मुलाकात का किस्सा बताया था। संजय ने बताया था कि राजा हिंदुस्तानी की स्क्रीनिंग पर ऐश्वर्या ने उन्हें अप्रोच करते हुए कहा था, ‘हाय मैं ऐश्वर्या हूं।

0
482

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या (Aishwarya Rai) राय बच्चन पिछले 3 दशकों से ग्लैमर की दुनिया का हिस्सा हैं। आज एक्ट्रेस अपना 50वां जन्मदिन मना रही हैं। शादी के बाद करियर में काफी गिरावट देखी गई। पिछले एक से डेढ़ दशक में इनकी सिर्फ 4 फिल्में ही हिट रही हैं। ऐश ऐसी एक्ट्रेस हैं इडंस्ट्री में जिन्होंने सिर्फ हिंदी नहीं, ऐश्वर्या ने तमिल, तेलुगु, बंगाली और हॉलीवुड फिल्मों में भी काफी नाम कमाया है।

ऐश का जन्म 1 नवंबर, 1973 को मंगलौर में हुआ था। एक्ट्रेस ने मेला, जोश, ताल, अलबेला, देवदास, रेनकोट, शब्द गुरू, रावन, एक्शन रिप्ले, गुजारिश और पोनियन सेलवम जैसी फिल्मों में काम किया. उन्होंने बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन से शादी की। उनकी बेटी आराध्या अक्सर उनके साथ नजर आती है।

ये भी पढ़ें: मैंने सुभाष घई को पीटा था ना कि ऐश्वर्या को, इंटरनेट पर वायरल हुआ सलमान का इंटरव्यू

फिल्में भले ही फ्लॉप हो लेकिन पैसा पूरा वसूलती हैं
आज भी बॉलीवुड की सबसे अमीर एक्ट्रेस हैं। ₹828 करोड़ की नेटवर्थ के साथ पहले नंबर पर हैं। प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण जैसी एक्ट्रेसेस आज भी इनसे पीछे हैं। फिल्में भले ही फ्लॉप हुई हों, लेकिन वो आज भी एक फिल्म के लिए ₹12 करोड़ चार्ज करती हैं। उनके कार कलेक्शन में ही कोई 15 करोड़ की गाड़ियां हैं।

ये भी पढ़ें: क्या ऐश-सलमान की तस्वीर को ‘ओपिनियन पोल’ बताकर फंस गए हैं विवेक ओबेरॉय

बॉलीवुड में ऐश की आखों के चर्चे
मिस वर्ल्ड बनने के बाद ऐश्वर्या ने 1997 में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा। उन्होंने मणिरत्नम की फिल्म ‘इरुवर’ से एक्टिंग डेब्यू किया था। इसी साल उनका फिल्म ‘और प्यार हो गया’ से बॉलीवुड डेब्यू भी हुआ। 2 साल बाद ऐश्वर्या फिल्म ‘ताल’ में नजर आईं जिसमें उनके एक्टिंग स्किल्स को काफी सराहा गया, लेकिन उन्हें असल मायनों में स्टार बनाने वाली फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ थी। ये फिल्म ऐश्वर्या को किसी ऑडिशन से नहीं बल्कि इत्तफाक से हुई एक मुलाकात के जरिए मिली थी।

ये भी पढ़ें: Karwa Chauth 2023: इन 8 खूबसूरत मैसेज से दें अपने जीवनसाथी को करवाचौथ की बधाई

संजय लीला भंसाली ने फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में ऐश्वर्या से पहली मुलाकात का किस्सा बताया था। संजय ने बताया था कि राजा हिंदुस्तानी की स्क्रीनिंग पर ऐश्वर्या ने उन्हें अप्रोच करते हुए कहा था, ‘हाय मैं ऐश्वर्या हूं। मुझे आपकी फिल्म खामोशी बेहद पसंद आई। भंसाली बोले- मैंने उनकी आंखों में आग देखी। उनकी आंखों का मुझ पर गहरा असर हुआ था। मैंने उंनसे कहा था, आपकी आंखों में एक बात है। ये इतनी पावरफुल हैं कि अगर आपको डायलॉग ना भी दिया जाए तो ये आंखें आसानी से अपनी बातें कह सकती हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।