‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के सोढ़ी 5 दिन से लापता, पुलिस के हाथ लगी अटपटी चीजें

गुरचरण ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में रोशन सिंह सोढ़ी का रोल अदा करके घर-घर में अपनी पहचान बनाई थी। हालांकि, कुछ वक्त पहले उन्होंने यह शो छोड़ दिया था। शो के साथ हीउन्होंने इंडस्ट्री को भी अलविदा कह दिया था।

0
320

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में सोढ़ी का किरदार निभाने वाले एक्टर गुरुचरण सिंह बीते 5 दिनों से लापता हैं। बीते 22 अप्रैल को वो दिल्ली से मुंबई के लिए निकले थे जिसके बाद से किसी को उनकी कोई खबर नहीं थी। मामले में गुरुचरण के पिता ने 25 अप्रैल को दोपहर 3 बजे दिल्ली के पालम थाने में मिसिंग कम्प्लेन दर्ज कराई थी। पुलिस ने किडनैपिंग का मामला दर्ज किया है। पुलिस के हाथ एक CCTV फुटेज लगा है जिसमें गुरचरण सिंह जाते हुए दिख रहे हैं।

24 अप्रैल तक एक्टर का फोन भी काम कर रहा था, लेकिन अब वो स्विचऑफ बता रहा है। पुलिस ने जब उनके फोन के ट्रांजैक्शन निकलवाए तो उन्हें काफी अटपटी चीजें मिलीं। गुरुचरण के पिता हरगीत सिंह ने कहा, ‘SHO ने उन्हें कॉल करके आश्वासन दिया है कि वो मेरे बेटे को जल्दी ढूंढ लेंगे। उम्मीद करता हूं कि गुरचरण ठीक होगा और खुश होगा। वो इस समय जहां भी है, बस रब उसकी खैर करे।’

वहीं इस मामले पर शो में भिड़े का किरदार निभाने वाले एक्टर मंदार चंदवाडकर ने कहा- ‘यह खबर सुनकर मुझे बड़ा झटका लगा। उम्मीद है कि वो जहां भी होंगे सेफ होंगे। वो बहुत ही अच्छे इंसान हैं, इसलिए मुझे नहीं लगता कि उनके साथ कुछ बुरा होगा।’

बता दें कि गुरचरण ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में रोशन सिंह सोढ़ी का रोल अदा करके घर-घर में अपनी पहचान बनाई थी। हालांकि, कुछ वक्त पहले उन्होंने यह शो छोड़ दिया था। शो के साथ हीउन्होंने इंडस्ट्री को भी अलविदा कह दिया था।

परिवार ने मीडिया को क्या बताया
मीडिया के मुताबिक, ‘गुरुचरण 22 अप्रैल को दिल्ली से मुंबई के लिए निकले थे। कुछ दिनों से उनकी तबियत ठीक नहीं थी। उस दिन उन्होंने रात के साढ़े 9 बजे मुझे मैसेज किया जिसमें लिखा था- ‘स्टार्ट सून’। उनकी 9.30 बजे की फ्लाइट थी और वो मुंबई एयरपोर्ट पर 11.40 बजे लैंड करने वाले थे। मैं उन्हें पिक करने के लिए 11.25 तक एयरपोर्ट पहुंच गई थी। पार्किंग की लाइन बहुत लंबी होती है। इसी वजह से मैंने सोचा कि उनका फोन आएगा तो पार्किंग में जाकर पिक-अप करूंगी। दो घंटे तक वहां उनका इंतजार किया लेकिन वो नहीं आए।’

व्हाट्सऐप पर हमें फॉलो करें, लिंक नीचे
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।