साल 2008 में रिलीज हुई एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) की ब्लॉकबस्टर फिल्म गजनी (Ghajini 2) का सीक्वल बनने जा रहा है। निर्माता अल्लू अरविंद (Allu Aravind) और मधु मंटेना (Madhu Mantena) इस फिल्म पर काम शुरू कर चुके हैं। साल 2008 में आई इस फिल्म ने करीब 100 करोड़ का कलेक्शन किया था। खास बात ये है कि फिल्म का हिंदी वर्जन और तमिल वर्जन दोनों ही साथ में शूट होंगे बल्कि इसे सिनेमाघरों में रिलीज भी एक ही दिन किया जाएगा।
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर सूर्या ने कहा ‘लंबे समय के बाद अल्लू अरविंद सीक्वल के आइडिया के साथ मेरे पास आए और कहा क्या ये पॉसिबल हो सकता है. मैंने कहा- बिल्कुल सर, हम इसके बारे में सोच सकते हैं। उसके बाद से इस बारे में बात शुरू हो गई। चीजें प्रोसेस में हैं। गजनी 2 हो सकती हैं। ‘ रिपोर्ट्स की माने तो अरविंद और मंटेना हिंदी और तमिल वर्जन को साथ में शूट करना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें: BB18: बिग बॉस के घर में आएगा नया ट्विस्ट, उड़ जाएंगे दर्शकों सहित घरवालों के होश, देखें VIDEO
वर्कफ्रंट की बात करें आमिर खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म सितारे जमीन पर की शूटिंग में बिजी हैं। ये फिल्म क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने जा रही है। आमिर की इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। वहीं सूर्या की बात करें तो वो अपनी फिल्म कंगुवा को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म में बॉबी देओल विलेन के किरदार में नजर आएं।