ईशा देओल ने जड़ा था अमृता राव को फिल्‍म के सेट पर थप्‍पड़…!

ईशा देओल ने साल 2005 में टाइम्‍स ऑफ इंडिया को दिए अपने एक इंटरव्‍यू में यह खुलासा किया था।

0
642

मुम्बई: बी-टाउन के आपने लड़ाई-झगड़े कई किस्से सुनने होंगे। लेकिन इन दिनों दो हीरोइनों के बीच हुए सालों पुरानी एक कैटफाइट एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इन दिनों अपनी प्रेग्‍नेंसी इंजॉय कर रहीं एक्‍ट्रेस ऐशा देओल ने अपनी फिल्‍म ‘प्‍यारे मोहन’ के सेट पर अपनी को-स्‍टार अमृता राव को जोरदार थप्‍पड़ जड़ दिया था।

फिल्‍म ‘प्‍यारे मोहन’ के सेट पर कुछ ऐसा हुआ था जिसका खुलासा हाल ही में हुआ है। दरअसल ‘प्‍यारे मोहन’ में एक्‍ट्रेस अमृता राव और ईशा देओल ने बहनों का किरदार निभाया था, जिनके बीच खूब प्‍यार हुआ था। लेकिन कैमरा बंद होते ही फिल्‍म के सेट पर दोनों के बीच जबरदस्‍त लड़ाई हुई थी और ईशा ने अमृता को जोरदार थप्‍पड़ मार दिया था। ईशा देओल ने साल 2005 में टाइम्‍स ऑफ इंडिया को दिए अपने एक इंटरव्‍यू में यह खुलासा किया था।

अमृता राव और ईशा देओल, दोनों ‘प्यारे मोहन’ की शूटिंग कर रही थीं। शूटिंग के बीच अमृता और ईशा के बीच हल्‍की नोंक-झोंक होती थी। लेकिन एक दिन लड़ाई कुछ ज्‍यादा ही बढ़ गयी और अमृता ने फिल्‍म के डायरेक्‍टर और क्रू मेंबर्स के सामने ही ईशा को गाली दे दी। ईशा को बहुत बुरा लगा और उन्‍होंने अमृता को जोरदार थप्‍पड़ जड़ दिया।

यह भी पढ़ें: Video: ये एक्ट्रेस फिल्मों में फ्लॉप होने के बाद लोगों को दे रही हैं Sex ऑफर

टाइम्‍स ऑफ इंडिया को दिये गये अपने एक इंटरव्‍यू में ईशा ने कहा, ‘हां, मैंने अमृता को थप्‍पड़ मारा था। एक दिन पैक-अप के बाद उसने डायरेक्‍टर इंद्र कुमार और कैमरामैन के सामन मुझे गाली दे दी। इससे मुझे बहुत गुस्‍सा आया।’ ईशा ने अपने इस इंटरव्‍यू में कहा था कि उस घटना के बाद दोनों ने साथ में फिल्‍म की शूटिंग नहीं की थी।

यह भी पढ़ें: इमरजेंसी के खिलाफ बगावत की कहानी है इंदु सरकार, यहां देखें ट्रेलर

ईशा ने आगे बताया, ‘मैंने अपनी आत्‍मरक्षा के सम्‍मान के लिए उसे थप्‍पड़ मारा था और मुझे इस बात का कोई अफसोस भी नहीं है। उसे (अमृता) अपनी गलती का अहसास हुआ उसने माफी मांग ली। मैंने भी उसे माफ कर दिया था और अब सब ठीक है।’ ईशा ने इंटरव्‍यू में यह भी बताया कि, उसे दोष देना ठीक नहीं है और मैं इस बारे में कुछ ज्‍यादा नहीं बोलना चाहूंगी। यह किस्‍सा अब खत्‍म हो चुका है।

यह भी पढ़ें: ‘टॉयलेट-एक प्रेम कथा’ का ट्रेलर रिलीज, बड़े पर्दे अक्षय ने किया पीएम मोदी का सपना पूरा

बता दें कि ईशा देओल (35) जल्द ही मां बनने वाली हैं। अप्रैल महीने के आखिर में हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया पर बेटी के मां बनने की खुशखबरी साझा की थी। हेमा ने ट्वीट कर बताया था कि जल्द ही वे नानी बनने वाली हैं। ईशा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2002 में आई फिल्म ‘कोई मेरे दिल से पूछे’ के जरिए की थी। उन्होंने युवा (2004), काल (2005), दस (2005), नो एंट्री (2005), कैश (2007) और टेल मी ओ खुदा (2011) जैसी फिल्मों में काम किया है। ईशा ने 29 जून, 2012 को बिजनेसमैन भरत तख्तानी से शादी की थी। वहीं अमृता राव फिल्‍में के बाद अब टीवी का रुख कर चुकी हैं।

वहीं अमृता राव ने फिल्‍म ‘अब के बरस’ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। उन्‍होंने पिछले ही साल 15 मई, 2016 को रेडियो जॉकी अनमोल से शादी कर ली। इन दोनों ने 7 साल एक दूसरे को डेट करने के बाद शादी की है।

नीचे दिए लिंक पर किल्क कीजिए और पढ़ें अन्य खबरें

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)