‘अनारकली ऑफ आरा’ का गाना रिलीज, स्वरा के देसी लटके-झटको पर फिदा हो जाएंगे आप

0
953

मुम्बई: अभिनेत्री स्वरा भास्कर की फिल्म ‘अनारकली ऑफ आरा’ का पहला गाना रिलीज हो गया है। गाने के बोल है ‘दिलों से खेलते हो या कि कोई जंग करते हो – दुनाली लेके सरकारी हमें क्यों तंग करते हो’ गाने के लिरिक्स रामकुमार सिंह के हैं और इसे सुरों में सजाया है रोहित शर्मा ने। आवाज है स्वाति शर्मा की और कोरियोग्राफी है शबीना खान की।

स्वरा के इस गाने में देसी अंदाज में लटके-झटके दिखाती नजर आ रही हैं। ‘अनारकली आफ आरा’ 24 मार्च को रिलीज हो रही है, रिलीज से पहले ही ये फिल्म काफी चर्चा में है। फिल्म का एक बोल्ड सीन भी लीक हो गया, जिसको लेकर भी काफी विवाद चल रहा है। इसके अलावा खबर है कि फिल्म का आधा भाग लीक भी हो गया है। खैर अभी तक फिल्म के लीक होनी अफवाह ही सामने आई है। इसके अलावा फिल्म निर्माताओं ने इसकी शिकायत भी दर्ज कर दी।

बता दें फिल्म की कहानी बिहार के आरा की द्विअर्थी गीत गाने वाली गायिका के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में स्वरा भास्कर के अलावा पंकज त्रिपाठी और संजय मिश्रा जैसे कलाकार है। फिल्म का निर्देशन अविनाश दास ने किया है।

यहां देखें अनारकली ऑफ आरा का ट्रेलर:

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)