सलमान संग काम करने पर सिंगर एपी ढिल्लों के घर पर फायरिंग, जानें पूरा मामला

252

पंजाब के मशहूर सिंगर अमृतपाल सिंह ढिल्लों उर्फ एपी ढिल्लों (AP Dhillon) के घर पर फायरिंग की सूचना मिली है। खबर लिखें जाने तक ऑफिशियल जानकारी नहीं मिली है। इसकी जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली है। इसको लेकर गैंगस्टर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी डाली है।​​​​​

सिंगर के घर पर फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग के कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा ने ली। उसने लिखा- 1 सितंबर की रात कनाडा में दो जगहों पर हमने फायरिंग करवाई है। जिसमें विक्टोरिया आईलैंड और वुडब्रिज टोरंटो शामिल है। जिसकी जिम्मेदारी हम लेते हैं।

अब तक कई मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक, ‘हमलावर की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। ये पता नहीं चल पाया है कि एपी ढिल्लों हमले के वक्त घर में थे या फिर नहीं। लेकिन सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि इसके बारे में जानकारी इकट्ठा की जा रही है।’

ये भी पढ़ें: Video: कॉन्फ्रेंस में ऐसा क्या हुआ है कि अचानक अपनी जींस फाड़कर खाने लगे सलमान खान

कुछ दिन पहले ही एपी का बॉलीवुड स्टार सलमान खान के साथ गाना आया था। जिसके बाद अब एपी के घर पर फायरिंग हुई है। इस घटना को लेकर भारतीय और कनाडाई एजेंसिया अलर्ट हो गई हैं। हाल ही उन्‍होंने सलमान खान और संजय दत्त के साथ गाना ‘ओल्‍ड मनी’ भी रिलीज किया था। इंडो-कैनेडियन रैपर और सिंगर एपी ढ‍िल्‍लों के अब तक 5 सोलो सॉन्‍ग्‍स यूके एशियन और पंजाबी चार्ट में टॉप पर रहे हैं। जबकि ‘मझैल’ और ‘ब्राउन मुंडे’ को बिलबोर्ड चार्ट में टॉप पर जगह मिली।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।