कॉमेडियन कपिल शर्मा की बढ़ी मुश्किलें, एफआईआर दर्ज

0
368

मुम्बई: इंडियन टेलीविजन के कॉमेडियन कपिल शर्मा जितने पॉपुलर हैं उतनी ही परेशानिया भी हैं। दरअसल, कपिल के खिलाफ पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत मुंबई के वसोवज़ में एफआईआर दर्ज की गई है। उनके खिलाफ यह कार्रवाई वन निर्माण के दौरान मैनग्रोव कटवाने की वजह से की गई है।

मुंबई के वर्सोवा में कपिल शर्मा के खिलाफ पर्यावरण संरक्षण अधिनियम और महाराष्ट्र रिजनल एंड टाउन प्लानिंग एमआरटीपी एक्ट के तहत मामला दजज़् किया गया है। वरिष्ठ वकील आभा सिंह ने कपिल शर्मा के खिलाफ  वर्सावा पुलिस स्टेशन एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी।

पीएम मोदी को ट्वीट मुद्दे शामिल

इसमें मैंग्रोवस काटने, बीएमसी द्वारा 5 लाख रुपये की घूस मांगना और प्रधानमंत्री को ट्विट करने के बाद चुप हो जाना जैसे मुद्दों की जांच की मांग शामिल है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बीएमसी के भ्रष्ट अधिकारियों की ओर से रिश्वत मांगे जाने के मामले में ट्विट करने में बाद कपिल शर्मा विवाद में आ गए थे और तब से उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं।

ये भी पढ़े: