730 घंटों में तैयार हुई थी इस एक्ट्रेस की फिल्मफेयर ड्रेस, नहीं मिला कोई अवॉर्ड, देखें तस्वीरें

0
1451

असम: बीते शनिवार को बॉलीवुड के प्रतिष्ठित फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2020 (Filmfare Awards 2020)  का आयोजन हुआ। इसबार फिल्मफेयर अवॉर्ड्स सुर्खियों रहा। दरअसल, गुवाहाटी में हुए 65वें फिल्मफेयर अवार्ड में फिल्म गली ब्वॉय के गाने ‘अपना टाइम आएगा’ को फिल्मफेयर मिला। इस अवॉर्ड की दौड़ में मनोज मुंतशिर का लिखा गाना ‘तेरी मिट्टी…’ (फिल्म केसरी) भी शामिल था। गाने को सम्मान नहीं मिलने के कारण मनोज ने सोशल मीडिया पर संदेश लिखकर हर अवॉर्ड शो का बहिष्कार कर दिया है।

इसके अलावा ये शो उर्वशी रौतेला (urvashi rautela) की ड्रेस के लिए भी काफी चर्चा में रहा।  उर्वशी ने डिजाइनर ड्रेसेज में रेड कार्पेट वॉक किया। खास बात है कि केवल ड्रेस को उठाने के लिए एक्ट्रेस को चार लोगों का सहारा लेना पड़ा। खुद उर्वशी ने इंस्टा पोस्ट कर इस फैशन की खासियत बताई है।

अवॉर्ड सेरेमनी में उर्वशीव डिजाइनर अल्बीना डायला की रेड ड्रेस पहनकर पहुंची थीं। ड्रेस की खास बात है कि डिजाइनर ने इसे 730 घंटों में बनाया है।  एक्ट्रेस की पोस्ट के अनुसार इस ड्रेस की लंबाई इतनी थी कि आस-पास की चार कुर्सियों पर कोई नहीं बैठ पाया। उन्होंने सहारा देने के लिए अपनी टीम का धन्यवाद किया। हालांकि एक्ट्रेस को किसी भी कैटेगरी में नॉमिनेशन नहीं मिला था।

बीते शनिवार को आयोजित हुई अवॉर्ड सेरेमनी में रणवीर सिंह की फिल्म ‘गली बॉय’ सबसे सफल रही थी। फिल्म ने बेस्ट एक्टर, एक्ट्रेस, फिल्म समेत 13 बड़े पुरस्कार अपने नाम किए। इसके साथ ही ‘गली बॉय’ ने संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘ब्लैक’ की जीत का रिकॉर्ड भी तोड़ा था।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें..