खुफिया का ट्रेलर रिलीज, निराश नहीं करेगी तब्बू-अली फजल की जोड़ी, देखें ट्रेलर

ये फिल्म 5 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इस फिल्म में तब्बू, अली फजल, आशीष विद्यार्थी और वामिका गब्बी लीड रोल में हैं।

0
174

फिल्म खुफिया का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है। ये फिल्म पूर्व RAW के यूनिट चीफ अमर भूषण की लिखी किताब एस्केप टू नोवेयर पर बेस्ड है। ये फिल्म 5 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इस फिल्म में तब्बू, अली फजल, आशीष विद्यार्थी और वामिका गब्बी लीड रोल में हैं।

इस फिल्म के साथ एक बार फिल्म तब्बू विशाल भारद्वाज के साथ काम करती दिखेंगी। इससे पहले तब्बू 2004 में विशाल की फिल्म मकबूल और 2014 में फिल्म हैदर में साथ काम कर चुकी हैं। ट्रेलर देखकर ऐसा लगता है कि फिल्म में और मिस्ट्री देखने को मिलेगी।

देखें ट्रेलर: 

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।