फिल्म 2.0 के टीजर ने इंटरनेट पर मचाई धूम, रजनीकांत-अक्षय कुमार को देखकर उड़ जाएंगे होश

0
535

मुम्बई: काफी समय से चर्चा में बनी फिल्म रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 का टीजर रिलीज हो गया है। फिल्म साल 2010 में आई फिल्म रोबोट का दूसरा पार्ट है। अक्षय की यह पहली साउथ फिल्म है। जिसमें वह नेगेटिव रोल में नजर आ रहे हैं। अक्षय कुमार इस फिल्म में साइंटिस्ट डॉक्टर रिचर्ड के नाम से जाने जाएंगे।

1 मिनट 31 सेकेंड के दिखाए गए ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे शहर भर में मौजूद लोगों के पास मोबाइल फोन को विलेन अपने पास चुंबकीय ताकत से खींच लेता है। इसके बाद चील बनकर पूरे शहर में आतंक मचाता है। और फिर अक्षय के आंतक को रोकने के लिए एंट्री होती है रजनीकांत के रोबोट ‘चिट्ठी’ की।

बता दें कि यह वीडियो मशहूर प्रोड्यूसर करण जौहर ने धर्मा प्रोडक्शन के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। टीजर को चंद घंटे में ही लाखों व्यूज मिल गए हैं। बता दें, यह फिल्म भारत की सबसे मंहगी फिल्मों में से एक मानी जा रही है। इस फिल्म के लिए दर्शकों को 29 नवम्बर तक का इंतजार करना होगा।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं