Koffee with karan : करण जौहर के शो मे देयोल ब्रदर्स ने किए कई खुलासे, सलमान-शाहरुख के फैंस भिड़े..प्रोमों जारी

शो के नए सीज़न के ओपनिंग बंपर रही है। पहले एपिसोड में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह पहुंचे थे। इस एपिसोड में दीपिका पादुकोण के कुछ खुलासे के बाद शो की व्यूअरशिप आसमान छू गई।

380

कॉफी विद करण के (Koffee with karan) सीज़न 8 का दूसरा एपिसोड गुरुवार को रिलीज़ होगा। इस अपकमिंग एपिसोड प्रोमो रिलीज कर दिया गया है। प्रोमो देखकर साफ पता चलता है कि करण जौहर के शो में इस बार सनी देयोल और बॉबी देयोल बतौर गेस्ट नजर आने वाले हैं। शो में देयोल ब्रदर्स ने अपने जीवन और करियर के तमाम मसलों पर बात करते नज़र आ रहे हैं।

प्रोमों में आप देख सकते हैं कि करण जौहर सबसे पहले सनी देओल को ‘गदर 2’ की सफलता के लिए बधाई देते हैं। करण ने सनी से पूछा कि आप अपने इंटरव्यूज़ में कह रहे हैं कि ‘गदर 2’ की कमाई ‘ऑर्गैनिक’ है। तो क्या सनी को ऐसा लगता है कि इंडस्ट्री में फिल्मों की कमाई बढ़ा-चढ़ाकर बताई जा रही है। करण के इस सवाल पर पहले तो सनी ज़ोर से हंसते हैं, और फिर कहते हैं कि “मुझे पता है कि इस तरह की चीज़ें होती हैं। इसी तरह से सोसाइटी आगे जा रही है।”इस पर करण ने फिर कहा कि इसीलिए ‘गदर 2’ का टैगलाइन है, ‘हिंदुस्तान का असली ब्लॉकबस्टर’।

ये भी पढ़े : अमेरिका में सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर3’ के पहले दिन की बुकिंग ने उड़ाया गर्दा

वहीं बॉबी देओल ने शाहरुख फैन्स को भी ठीक-ठाक मसाला दे दिया।  बॉबी ने कहा कि एक दिन सलमान से उनकी बात हो रही थी। तब बॉबी का करियर सही नहीं चल रहा था। वो कमबैक की कोशिश कर रहे थे। ऐसे में सलमान ने उन्हें बताया कि जब उनका करियर ठीक नहीं चल रहा था, तब वो सनी देओल के कंधे पर चढ़ गए थे। यहां फिल्म ‘जीत’ की बात हो रही थी।

इस एपिसोड का प्रोमो जैसे ही सोशल मीडिया पर आया शाहरुख, सलमान फैन्स में हंगामा कट गया। सबसे पहले  सलमान फैन्स ये कहने लगे कि शाहरुख ने अपनी फिल्मों की फर्ज़ी कमाई बताई है। इसमें एक इशू ये भी है कि जैसे ही कहीं भी ‘ऑर्गैनिक कलेक्शन’ ज़िक्र आता है, शाहरुख खान के फैन्स चिढ़ जाते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Disney+ Hotstar (@disneyplushotstar)

ये भी पढ़े : Jio ने लॉन्च किया मात्र 2000 रुपये में 4G फोन, ये हैं खास चार स्मार्ट फीचर्स

वहीं सलमान खान पर बॉबी देयोल के खुलासे के बाद, शाहरुख खान फैन्स ने सलमान को ट्रोल करना शुरू कर दिया। उनका कहना है कि सलमान, शाहरुख और सनी जैसे सुपरस्टार्स की मदद से खुद सुपरस्टार बने। ‘टाइगर 3’ को भी वो शाहरुख के कैमियो की मदद से हिट करना चाहते हैं।

बता दें कि शो के नए सीज़न के ओपनिंग बंपर रही है। पहले एपिसोड में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह पहुंचे थे। इस एपिसोड में दीपिका पादुकोण के कुछ खुलासे के बाद शो की व्यूअरशिप आसमान छू गई। दूसरे एपिसोड में सनी और बॉबी पहुंचे है, और प्रोमो से लग रहा है कि यह एपिसोड भी काफी खलबली मचाने वाला है। बता दे कि ‘कॉफी विद करण 8’ का दूसरा एपिसोड 2 नवंबर को रिलीज़ होगा।

 

ये भी पढ़े : पाकिस्तान क्रिकेट टीम का वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन, पीसीबी के मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक ने दिया इस्तीफा

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।Koffee with karan