ईशा गुप्ता की इन बिकनी Photos ने लगा दी इंडस्ट्री में आग, देखिए तस्वीरें

848

मुम्बई: बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता अपनी बोल्ड फोटोज को लेकर फिर चर्चा में आ गई। पिछले दिनों ईशा ने बिकनी फोटोशूट करा खूब वाहवाही के साथ आलोचना झेली थी। अब फिर से उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। ये तस्वीरें GQ के फोटोशूट की है। जो शनिवार को ईशा ने खुद अपने इंस्ट्राग्राम पर डाली और तब उनकी ये तस्वीरें वायरल हो रही है।

Just a regular sun bathing day #gq

A post shared by Esha Gupta (@egupta) on

इसके पहले रेड बिकिनी के साथ कैरी की गई ब्लू डेनिम जैकेट में ईशा गजब की खूबसूरती लग रही थीं। पहले भी ईशा के फोटोशूट की कई तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं। हाल ही में ईशा को मुंबई में इंडो-अमेरिकन एसोसियेशन फॉर ऑर्ट एंड कल्चर के कार्यक्रम नमस्ते अमेरिका में देखा गया था। अगर आप ईशा का इंस्ट्राग्राम देखेंगे तो आपको कई सारी तस्वीरें देखने को मिलेगी। जहां उनके कुछ फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं तो कुछ उनकी बॉडी पर नसीहत देते दिख रहे हैं।

Sitting here watching you #gq

A post shared by Esha Gupta (@egupta) on

एक इंटरव्यू में हॉलीवुड और बॉलीवुड के कनेक्शन की बात पर ईशा का कहना था कि हॉलीवुड के बाद लोग बॉलीवुड को दुनिया की सबसे मशहूर फिल्म इंडस्ट्री के रूप में पहचानने लगे हैं। पिछले दिनों एक सेमी न्यूड फोटोशूट को लेकर विवादों में फंसी थीं। बता दें ईशा अभी हाल ही में बादशाहो में नजर आ चुकी है।

👀 #gq

A post shared by Esha Gupta (@egupta) on

📸 @taras84

A post shared by Esha Gupta (@egupta) on

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)