सलमान स्टारर दबंग 3 के लिए आखिर मिल गई एक्ट्रेस, ये हॉट अदाकारा लगाएंगी फिल्म में तड़का

चर्चा है कि एमी जैक्शन ने इसके लिए बाजी मार ली है । एमी जैक्सन से जब 'दबंग 3' साइन करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बड़ी चतुराई के साथ सवाल का घुमा दिया।

1344

salman-khan

बॉलीवुड अभिनेत्री एमी जैक्शन फिल्म दबंग 3 में सलमान खान के साथ काम करती नजर आ सकती है। बॉलीवुड फिल्मकार अरबाज खान अपनी सुपरहिट फिल्म दबंग का तीसरा संस्करण बनाने जा रहे हैं ।

कहा जा रहा है कि दबंग 3 में सलमान के अपोजिट दो अभिनेत्रियां काम करेंगी । दबंग और दबंग 2 में सलमान के साथ सोनाक्षी सिन्हा ने काम किया था । दबंग 3 में सलमान के साथ पहली अभिनेत्री के तौर पर सोनाक्षी का चयन किया जा सकता है जबकि दूसरी अभिनेत्री के लिये तलाश की जा रही थी।

चर्चा है कि एमी जैक्शन ने इसके लिए बाजी मार ली है । एमी जैक्सन से जब ‘दबंग 3’ साइन करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बड़ी चतुराई के साथ सवाल का घुमा दिया।

 

एमी ने कहा, ”दुर्भाग्य से मैं फिल्म ‘किक’ में काम नहीं कर पाई थी, यह मेरे लिए काफी लंबा प्रोसेस था। लेकिन मुझे उसका कोई अफसोस नहीं है। क्योंकि इस दौरान मैंने जो किया, उससे बतौर एक्ट्रेस मुझमें विश्वास बढ़ा है। अब मैं बॉलीवुड में काफी सहज महसूस करती हूं। सलमान के साथ काम करके अब मुझे बहुत अच्छा लगेगा। वह लीजेंड हैं।”