Grammy Awards 2025: कौन हैं ग्रैमी अवॉर्ड जीतने वालीं चंद्रिका टंडन?

ग्रैमी अवॉर्ड पाकर चंद्रिका बहुत खुश हैं। उन्होंने ये अवॉर्ड अपने कोलेबरेटर-दक्षिण अफ्रीकी बांसुरी वादक Wouter Kellerman और जापानी वायलिन वादक Eru Matsumoto के साथ शेयर किया।

109

इंडियन-अमेरिकन वोकलिस्ट और एंटरप्रेन्योर चंद्रिका टंडन ने ग्रैमी अवॉर्ड जीता है। उन्हें बेस्ट न्यू एज, एम्बिएंट या चैंट एल्बम कैटेगरी में उनके एल्बम ‘त्रिवेणी’ के लिए अवॉर्ड मिला है। ग्रैमी अवॉर्ड पाकर चंद्रिका बहुत खुश हैं। उन्होंने ये अवॉर्ड अपने कोलेबरेटर-दक्षिण अफ्रीकी बांसुरी वादक Wouter Kellerman और जापानी वायलिन वादक Eru Matsumoto के साथ शेयर किया।

अवॉर्ड जीतने के बाद रिकॉर्डिंग अकादमी के साथ बैकस्टेज बात करते हुए चंद्रिका टंडन ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा- “यह अद्भुत लगता है।” उन्होंने कहा, “मेरे साथ और भी बेहतरीन और अद्भुत म्यूजिशियन नॉमिनेटे थे। हमारे लिए, इसे जीतना बहुत ही यादगार अवसर है।”

ग्रैमी अवॉर्ड्स 2 फरवरी को लॉस एंजिल्स के क्रिप्टो डॉट कॉम एरिना में आयोजित किया गया। चंद्रिका टंडन यहां इंडियन ट्रेडिशनल अटायर पहनकर पहुंची थीं। उन्होंने खूबसूरत रेशमी सलवार सूट पहना था और अपने लुक को उन्होंने स्टेटमेंट नेकलेस के साथ कम्पलीट किया था। वह भारतीय मूल की उन कुछ कलाकारों में से एक थीं, जिन्हें अलग अलग कैटेगरी में नॉमिनेशन हासिल हुआ था।

बता दें, बेस्ट न्यू एज, एम्बिएंट या चैंट एल्बम श्रेणी में, रिकी केज की ब्रेक ऑफ डॉन, रयुची सकामोटो की ओपस, अनुष्का शंकर की चैप्टर II: हाउ डार्क इट इज़ बिफोर डॉन और राधिका वेकारिया की वॉरियर्स ऑफ लाइट को भी नामांकित किया गया था। जिन्हें पीछे छोड़ते हुए चंद्रिका टंडन ने त्रिवेणी के लिए अवॉर्ड हासिल किया।


पंचदूत को व्हाट्सऐप पर फॉलो करें, Panchdoot WhatsAPP पर क्लिक करें…

कौन हैं चंद्रिका टंडन?
चंद्रिका टंडन एक ग्लोबल बिजनेस लीडर भी हैं। वो PepsiCo की पूर्व सीईओ इंद्रा नूई की बड़ी बहन हैं वो चेन्नई में पली-बढ़ीं और उन्होंने मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज से पढ़ाई की। उन्होंने आईआईएम अहमदाबाद से मास्टर डिग्री हासिल की है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।