ट्विंकल खन्ना ने लॉन्च की अपनी दूसरी किताब ‘The Legend of Lakshmi Prasad’

0
338

बॉलीवुड अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना सोशल मीडिया पर तो चर्चा में रहती ही लेकिन इन दिनों अपनी दूसरी किताब ‘The Legend of Lakshmi Prasad’ को लेकर खूब चर्चा में है। ट्विंकल ने अपनी किताब की लॉन्चिंग में सभी फिल्मी सितारे नजर आएं।

अभिनेता रणवीर कपूर और आलिया भट्ट भी पहुंचे थे। इन दोनों ने स्टेज पर आकर किताब के कुछ चैप्टर्स के कुछ हिस्से भी पढ़े। इसके अलावा इस इवेंट में शबाना आजमी, सोनाली बेंद्रे, निर्देशक अभिषेक कपूर, फराह खान भी इस फंक्शन में मौजूद रहे। एक्टिंग की दुनिया से इंटीरियर डिजाइनिंग में आईं और अब बुक राइटिंग कर रहीं ट्विंकल बेहद खुशमिजाज और नया खोजते रहने वाली महिला हैं। इस पूरे कार्यक्रम के दौरान अपनी पत्नी को सपोर्ट करने के लिए अक्षय पूरे वक्त ट्विंकल के साथ थे।

मीडिया से बातचीत में ट्विंकल से फेमिनिज्म के बारे में सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “पत्रकार मुझसे पूझते हैं, क्या आप एक.. एक… एक… फेमिनिस्ट हैं?” ऐसा लगता है कि वे मुझसे पूछ रहे हैं कि क्या मैं कोई सैटेनिस्ट हूं या कोई जस्टिन बीवर की फैन हूं। फेमिनिज्म सिर्फ बराबर मौके देने के बारे में है, इसलिए जो कि कहते हैं कि वे फेमिनिस्ट नहीं हैं वे मूर्ख हैं। उन्होंने कहा- महिलाएं इस दुनिया में अपनी जगह ढूंढने के लिए भरसक कोशिश कर रही हैं, लेकिन दिक्कत यह है कि चाभी तो पुरुषों के पास है, उन्होंने हमें पिंजरे में बंद कर रखा है और हम बाहर निकलने का प्रयास कर रहे हैं।