सुभाष घई का खुलासा, ऐश्वर्या राय की मिस वर्ल्ड की इमेज करना चाहते थे खत्म…देखें Video

Subhash Ghai want destroy miss world image : ऐश्वर्या राय ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं। जिसमें देवदास, हम दिल दे चुके सनम, धूम 2 और मोहब्बते जैसी फिल्में शामिल हैं। लेकिन 1999 में रिलीज हुई ‘ताल’ फिल्म ने ऐश्वर्या राय को रातोंरात स्टार बना दिया था।

0
399

Subhash Ghai want destroy miss world image: पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) हिंदी सिनेमा जगत की सबसे खूबसूरत और टैलेंटेड अभिनेत्रियों में से एक हैं। ऐश्वर्या राय ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं। जिसमें देवदास, हम दिल दे चुके सनम, धूम 2 और मोहब्बते जैसी फिल्में शामिल हैं। लेकिन 1999 में रिलीज हुई ‘ताल’ फिल्म ने ऐश्वर्या राय को रातोंरात स्टार बना दिया था।

सुभाष घई के डायरेक्शन में बने फिल्म में ऐश्वर्या राय को एक अलग ही अंदाज देखने को मिला था। इस फिल्म के दौरान मीडिया में खबरे आईं थी कि फिल्म में ऐश्वर्या का नो मेकअप लुक दिखाया गया था।

 ये भी पढ़ें : ‘इश्कबाज’ ऐक्ट्रेस श्रेनु पारिख 3 साल छोटे एक्टर से करेंगी शादी, देखें मेंहदी सेरेमनी की तस्वीरें

खास बात यह रही कि बिना मेकअप के भी उन्होंने अपनी खूबसूरती और मासूमियत से सभी को दीवाना बना दिया था। हाल ही में ताल फिल्म के डायरेक्टर सुभाष घई इंडियन आइडल के मंच पर नजर आये थे। इस दौरान उन्होंने ‘ताल’ फिल्म और ऐश्वर्या को लेकर कई खुलासे किए।

इंडियन आइडल के मंच पर पहुंचे सिनेमा जगत के फेमस डायरेक्टर सुभाष घई ने फिल्म ताल से जुड़ी कई बातों का खुलासा किया। सुभाष घई ने बताया कि, ‘जब मैंने ऐश को फिल्म ताल के लिए कास्ट किया था, तो सबसे पहले मैंने उनसे यही बोला था कि मैं तुम्हारी मिस वर्ल्ड की इमेज खत्म करना चाहता हूं।’

 ये भी पढ़ें : मलाइका अरोड़ा के फैन ने रखा कमर पर हाथ, बाउंसर्स का खुला रह गया मुंह…देखें Video

मंच पर एक कंटेस्टेंट ने घई से पूछा कि, सर मैंने सुना था कि, इस फिल्म में ऐश्वर्या जी को नो मेकअप लुक में दिखाया गया था। क्या यह सच है? इसके जवाब में सुभाष घई ने कहा ये सच है।

उन्होंने आगे बताया कि, ‘मेरी फिल्म की कहानी एक डिवाइन लड़की की थी, जो पहाड़ों से प्यार करना जानती थी। उसमे कुदरती सुन्दरता थी। दरअसल उसे सुंदर दिखने की जरुरत नहीं थी। उसे सजने की भी जरुरत नहीं थी।’

कीचड़ में शूट हुआ गाना

सुभाष घई ने बताया कि, ‘फिल्म का सुपरहिट गाना ‘ताल से ताल मिला’ तेज बारिश में शूट करना था। गाना शूट करते समय मैंने देखा कि सामने घास का छोटा सा मैदान है, और वहां पर कीचड़ और कीचड़ का पानी पड़ा हैं।’ मैनें जब ऐश्वर्या से गाने के दौरान कीचड़ में बैठने के लिए पूछा तो वह उसी वक़्त पानी में कूद गई।’ घई ने कहा कि, ‘इसके बाद ही ऐश्वर्या ने कीचड़ में बैठकर शॉर्ट्स दिए थे और हमने उपर से टॉप शॉट दिया। आपने गाने में भी देखा होगा। हैट्स ऑफ ऐश्वर्या।’

देखें video :

 ये भी पढ़ें : Top 10 Web Series 2023 : शाहिद की फर्जी, अरशद की ‘असुर’ और ‘राणा नायडू’ बेव सीरीज रहीं टॉप पर

हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)


ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।