श्रीदेवी को यूं अपने सामने देखकर भावुक हुई जाह्नवी कपूर, सामने आयी तस्वीरें

0
1739

मुम्बई: श्रीदेवी के परिवार के लिए आज फिर से भावुक दिन है। दरअसल आज सिंगापुर के मैडम तुसाद म्यूजियम में श्रीदेवी के मोम के पुतले का अनावरण है। जिसके लिए पति बोनी कपूर अपनी दोनों बेटियों के साथ पहुंचे हुए हैं। खास बात ये है कि श्रीदेवी के स्टेचू के अनावरण किसी और नहीं बल्कि उनकी दोनों बेटियों जाह्नवी, खुशी कपूर और पति बोनी कपूर ने ही किया है।

इस खास मौके की कुछ तस्वीर सामने आई हैं जिनमें जाह्नवी, श्रीदेवी के स्टेचू के सामने खड़ी हैं और उन्हें निहार रही हैं। श्रीदेवी का वैक्स स्टेचू इतना खूबसूरत है कि एक पल के लिए तो आपको भी लगेगा के श्रीदेवी ही सामने खड़ी हैं।

इस खास मौके पर श्रीदेवी की दोनों बेटियां जान्हवी और खुशी कपूर भावुक नजर आईं। तस्वीरों में नजर आ रहा है कि खुशी और जाह्नवी एक टक अपनी मां के पुतले को निहार रही हैं और बड़े प्यार से उन्हें देख रही हैं। वहीं एक अन्य तस्वीर में श्रीदेवी का पूरा परिवार उनके वैक्स स्टेचू के साथ खड़ा है।

श्रीदेवी का लुक मिस्टर इंडिया से प्रेरित-
श्रीदेवी का स्टेचू 1987 में रिलीज हुई श्रीदेवी की फिल्म मिस्टर इंडिया का गाना ‘हवा हवाई’ से प्रेरित है। इस गाने में उन्हें इतनी पॉपुलेरिटी दे दी थी कि उन्हें ‘हवा हवाई’ गर्ल के नाम से पुकारा जाने लगा था।

ये भी पढ़ें:
ये है अफवाह फैलाने का टॉप सीजन, ऐसे प्लान की जाती है फेक न्यूज, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
मिशन चंद्रयान-2 चंद्रमा पर उतरने के करीब पहुंचा, ‘दिल की धड़कनों को रोकने वाला’ होगा पल

अजीब है लेकिन सच है! 15 हजार की स्कूटी पर कटा 23 हजार का चालान, पढ़िए पूरा मामला
52 साल के रिक्शेवाले ने 3000 लड़कियों के साथ किया ये घिनौना काम, बताई इसके पीछे की वजह

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें..