दिल्ली एम्स में भर्ती पद्म भूषण से सम्मानित लोक गायिका शारदा सिन्हा (Sharda Sinha) की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। इस वजह से उन्हें सोमवार रात प्राइवेट वार्ड से आइसीयू में स्थानांतरित किया गया और उन्हें एम्स में वेंटिलेटर सपोर्ट दिया गया है। एम्स की चिकित्सा अधीक्षक डॉ. निरुपम मदान उन्हें वेंटिलेर सपोर्ट दिए जाने की पुष्टि की है।
हाल ही में उनके बेटे ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर मां के लिए प्रार्थना करने की अपील की है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमान सिन्हा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है, ‘मां वेंटिलेटर पर हैं। अभी मैंने कंसेंट साइन किया है। प्रार्थना जारी रखिए। बहुत बड़ी लड़ाई में मां जा चुकी हैं। काफी मुश्किल है। इस बार काफी मुश्किल है। बस यही प्रार्थना करिए कि वो लड़कर बाहर आ सकें। अभी उनसे मिलकर आया हूं। छठी मां कृपा करे। डॉक्टर्स ने कहा है कि अचानक उनकी स्थिति बिगड़ी है और अभी सब कोशिश कर रहे हैं उन्हें बाहर निकालने के लिए।’
ये भी पढ़ें: Chhath Puja 2024: 36 घंटे के महापर्व छठ पूजा का शुभ मुहूर्त, साम्रगी, सूर्य अर्घ्य का महत्व, जानें सबकुछ
पंचदूत को व्हाट्सऐप पर फॉलो करें, यहां लिंक पर क्लिक करें…
आगे अंशुमान ने कहा, ‘मैं इस वक्त लाइव आकर जानकारी दे रहा हूं, जिससे कोई गलत इन्फॉर्मेशन न डाले। हम सब यही प्रार्थना कर रहे हैं कि मां किसी तरह बच जाएं। बहुत कष्ट में भी हैं। आप सभी से प्रार्थना है कि अपनी पूजा में उन्हें शामिल रखिए। उन्होंने बहुत लंबा समय अपने देश और राज्य को दिया है, इसलिए जरूरी है कि हम सब उनके लिए प्रार्थना करें कि उन्हें थोड़ी और मोहलत मिलनी चाहिए। शारदा जी इस वक्त वेंटिलेटर पर जा चुकी है।’
Delhi: Anshuman Sinha provides an update on the health of Indian singer Sharda Sinha says, “Sharda Sinha is on ventilation, and I have met her. She is currently fighting. Her vitals are fluctuating, and there is certainly some fear, but she is holding on. PM Narendra Modi called… pic.twitter.com/fGFizzHQSJ
— IANS (@ians_india) November 5, 2024
बताते चलें कि शारदा सिन्हा बिहार की मशहूर लोक गायिका हैं, जिनके छठ पर गाए हुए गाने काफी मशहूर हैं। बिहार की कोकिला कही जाने वालीं शारदा ने भोजपुरी, मैथिली, मगही समेत कई भाषाओं में लोक गीत गाए हैं। साल 1989 में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म मैंने प्यार किया के गाने कहे तोसे सजना और गैंग्स ऑफ वासेपुर के मशहूर गाने तार बिजली से पतले को शारदा देवी ने ही आवाज दी है। साल 1991 में उन्हें पद्मश्री और 2018 में पद्म भूषण से नवाजा गया है।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।