राखी सावंत ने आदिल खान संग गुपचुप की शादी, देखें तस्वीरें

1
924

चर्चित एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने गुपचुप तरीके से अपने बॉयफ्रेंड आदिल खान दुर्रानी संग शादी कर ली है। दोनों ने कोर्ट मैरिज की है। सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज वायरल हो रही है जिसमें राखी, आदिल के साथ हाथ में मैरिज सर्टिफिकेट लिए नजर आ रही हैं।

राखी ने इससे पहले रितेश नाम के शख्स से शादी की थी। हालांकि उन्होंने इसे भी काफी छिपा के रखा था। बिग बॉस 15 में राखी ने रितेश को पहली बार दुनिया के नजरों में इंट्रोड्यूस कराया था। हालांकि राखी ने सच में शादी की थी या नहीं इसके बारे में कुछ भी कन्फर्म नहीं है। लोगों का मानना था कि राखी बस पब्लिसिटी के लिए ये सब कर रही हैं।

अभी 9 जनवरी को राखी ने रोते हुए एक वीडियो शेयर किया था और बताया था कि उनकी मां को ब्रेन ट्यूमर और कैंसर हो गया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

राखी ने किसी को नहीं लगनी दी शादी की भनक
राखी सावंत पिछले कई समय से आदिल खान को डेट कर रही हैं। दोनों को अक्सर पब्लिक में साथ देखा जाता है। अब राखी ने आदिल के साथ अपने रिश्ते को नया नाम दे दिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो आदिल, राखी से 6 साल छोटे हैं और पेशे से एक बिजनेसमैन हैं।

हालांकि राखी ने अपनी शादी की भनक किसी को नहीं होने दी है। ऐसे अचानक फोटोज आने से राखी के फैंस सरप्राइज फील कर रहे हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

Comments are closed.