राखी को चाहिए शाहरुख खान के जैसे क्यूट बच्चे, किंग खान से मांगा स्पर्म…पढ़े पूरी खबर

राखी सांवत ने एक साक्षात्कार में बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान से ऐसी डिमांड रख दी है कि हर कोई राखी की इस डिमांड को सुनकर हक्का- बक्का रह गया। दरअसल, राखी सांवत ने अपने एक साक्षात्कार में शाहरुख खान से स्पर्म डोनेट करने की डिमांड रखी है।

0
627

Rakhi Sawant demand Shahrukh sperm : एक्ट्रेस और डांसर राखी सावंत अक्सर अपनी कंट्रोवर्सी के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में राखी सांवत ने एक साक्षात्कार में बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान से ऐसी डिमांड रख दी है कि हर कोई राखी की इस डिमांड को सुनकर हक्का- बक्का रह गया।

दरअसल, राखी सांवत ने Filmygyan के पॉडकास्ट पर अपने एक साक्षात्कार में शाहरुख खान से स्पर्म डोनेट करने की डिमांड रखी है। राखी का ये वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

उनसे सवाल किया गया कि कोई ऐसा बॉलीवुड स्टार का नाम जिन्हें आपको पापा बनाना हो? उसपर राखी ने शाहरुख का नाम लिया। उन्होंने कहा, ‘मैं किसी का भी स्पर्म ले सकती हूं और अपना बच्चा कर सकती हूं। चाहे वो कोई बॉलीवुड स्टार हो या हॉलीवुड स्टार, वो अपना स्पर्म दे सकते हैं और मैं अपना बच्चा कर सकती हूं।’

राखी सांवत कहती हैं, ‘शाहरुख खान मुझे अपना स्पर्म दे सकते हैं और मैं सरोगेट कर सकती हूं।’ वह ये भी कहती हैं कि उनके बच्चे कितने क्यूट हैं। राखी का यह कॉन्ट्रोवर्शल बयान सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहा है। राखी के इस बयान पर लोग काफी सारे फनी कॉमेंट कर रहे हैं।

ये भी पढ़े : एक्ट्रेस सना मकबूल पैपराजी के सामने गिरी मुंह के बल,कहा जोर से लगी है…VIDEO हुआ वायरल

सोशल मीडिया के कमेंट

एक ने कहा, ‘इस जन्म में आपने इतना बकवास कर दिया है कि शाहरुख के वॉचमैन भी न दें। कुछ ने तो इस बयान को हैरेसमेंट बता दिया। कुछ ने कहा- आपको दीपक कलाल देगा। खैर, राखी की ये बातें सुनकर लोग खूब मजाक बना रहे हैं।

पति आदिल के साथ चल रही कानूनी लड़ाई

बता दें कि एक्ट्रेस ने दो शादियां की थी। राखी ने पहले रितेश से शादी की थी औऱ फिर आदिल खान से रिश्ते को लेकर खबरों में रहीं। बाद में आदिल पर धोखाधड़ी, पैसे लेने और उन्हें हैरेस करने का आरोप लगाया, जिसके बाद उन्हें जेल तक जाना पड़ा। वहीं आदिल ने राखी पर उनके खिलाफ झूठा आरोप लगाने की बात कही और उन्होंने भी उनके खिलाफ केस दर्ज करवाया।

देखें video :

 

View this post on Instagram

 

A post shared by F I L M Y G Y A N (@filmygyan)

ये भी पढ़े : चीन में फैली रहस्यमयी बीमारी, बीजिंग के सभी अस्पताल मरीजों से भरे, जानें इसके बारें सबकुछ

हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)


ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।