प्रियंका चोपड़ा की रोमाटिंग मूवी Love Again का ट्रेलर रिलीज, Watch Trailer

0
639

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में धमाल मचा चुकी हैं एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (priyanka Chopra) इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं। प्रियंका इसबार दो कारणों से काफी चर्चा में है। पहला उनकी फिल्म लव अगेन का ट्रेलर रिलीज हो गया है। दूसरा सालों से जेंडर  गैप के विरोध में अपना मत रखती आ रही प्रियंका ने बताया कि जब उन्हें सिटाडेल में को-स्टार रिचर्ड मैडेन के बराबर फीस मिली तो उन्हें इस बात पर यकीन नहीं हुआ था।

हाल ही में उनकी सीरीज सिटेडल रिलीज हुई है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। शोंडालैंड को दिए इंटरव्यू में प्रियंका ने कहा- ‘ईमानदारी से कहूं तो मैं बहुत हैरान थी, क्योंकि मैंने इसके बारे में सोचना या फिर बात करना ही छोड़ दिया था। मेरे मेल एक्टर्स को मिलने वाली फीस और मुझे मिलने वाली फीस में बहुत अंतर होता था। मुझे वाकई उम्मीद नहीं थी कि कभी भी लाइफ में यह चीज हो पाएगी।

प्रियंका ने आगे कहा- ‘मेरी UTA(यूनाइटेड टायलेंट एजेंसी) के एजेंट्स ने बताया कि ऐसा मुमकिन है और वो मेरी तरफ से जाकर मेकर्स से बात करेंगे। टीम ने बात की और यह मुमकिन हो गया है। मुझे पहले बहुत ताजुब हुआ। लेकिन बाद में पता चला कि अमेजन स्टूडियो की हेड जेनिफर सल्के खुद एक महिला थीं।’

क्या है लव अगेन ट्रेलर में-
प्रियंका चोपड़ा ने रोमांटिक-कॉमेडी लव अगेन के ट्रेलर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसे साझा करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने ये जानकारी दी है कि फिल्म 5 मई को रिलीज होने वाली है। ट्रेलर के शुरू होते ही प्रियंका चोपड़ा येलो आउटफिट में बेहद हसीन लग रही हैं।

मूवी में सेलीन डायोन, रॉब बर्न्स के लव गुरु का किरदार निभा रही हैं। बता दें कि इस मूवी में प्रियंका चोपड़ा एक ऐसी महिला का किरदार निभाने वाली हैं जो कि अपने बॉयफ्रेंड की मौत से सदमे में हैं। वहीं रॉब बर्न्स एक जर्नलिस्ट के रोल में हैं जिन्हें प्रियंका से प्यार हो जाता है।

प्रियंका के फैंस को जानकर खुशी होगी कि पीसी जल्द ही बॉलीवुड की अपकमिंग जी ले जरा में भी दिखाई देंगी। इसमें उनके साथ कटरीना कैफ और आलिया भट्ट भी मौजूद होंगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।