BiggBoss17: बिग बॉस के घर में इस बार होंगे नए ट्विस्ट, कंटेस्टेंट रख सकेंगे फोन? सामने आई VIDEO

रियालटी शो बिग बॉस (big boss  17) सीजन 17 के ग्रैंड प्रीमियर का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। 15 अक्टूबर के दिन पहले ऐपिसोड का आगाज होगा, जिसमें सभी कंटेस्टेंट की घर में एंट्री कराई जाएगी।

0
432

सलमान खान(salman khan)  का रियालटी शो बिग बॉस (big boss  17) सीजन 17 के ग्रैंड प्रीमियर का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। 15 अक्टूबर के दिन यानी आज पहले ऐपिसोड का आगाज होगा, जिसमें सभी कंटेस्टेंट की घर में एंट्री कराई जाएगी। हर बार की तरह इस साल भी शो में अलग- अलग ट्विस्ट देखने को मिलेंगे।

खबरों की मानें तो इस बार शो की थीम कपल वर्सेस सिंगल रखी गई है, और अगर सोशल मीडिया अपडेट की मानें तो मेकर्स इस बार कंटेस्टेंट घर के अंदर फोन एक्सेस भी कर सकेंगे। सोशल मीडिया ने ये दावा किया है कि बिग बॉस के इतिहास में ये पहली बार होने जा रहा है, जहां कंटेस्टेंट को फोन का स्पेशल एक्सेस मिलेगा। लेकिन खास बात ये हैं कि ये एक्सेस कुछ खास कंटेस्टेंट को ही मिलेगा। अब ये कंटेस्टेंट कौन है कैसे चुने जाएंगे और क्या वाकई उन्हें फोन की सुविधा घर में मिलने वाली है। ये तो फिलहाल शो शुरु होने के बाद ही पता चलेगा, क्योकि इसे लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं की गई हैं।

आपको बिग बॉस ओटीटी 2 (big boss ott 2) याद ही होगा। जब पूजा भट्ट (pooja bhat) की एक फोटोशॉप फोटो वायरल हुई थी जिसमें वह अपने पास मोबाइल लिए दिख रहीं थी। शायद इस बार भी मेंकर्स कुछ ऐसा ही करने की कोशिश कर रहे हैं। इस बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है। ये देखना मजेदार होगा कि अगर बिग बॉस के घर में फोन रखना एक्सेस है तो , ये सुविधा किसे और कैसे दी जाएगी। फिलहाल सोशल मीडिया पर इस खबर के वायरल होने के बाद बिग बॉस के फैंस में कुछ निराशा दिखाई दी है। इस खबर के बाद सोशल मीडिया पर फैंस अलग-अलग टिप्पणी कर रहें है।

फैंस हुए नाराज –

एक फैंस ने लिखा, ’क्या मतलब अब डायेक्टली इंस्टाग्राम रील उधर से ही पोस्ट होगी।’ किसी ने लिखा, ‘सबसे फ्लॉप सीजन का इंतजार रहेगा।’ वहीं एक फैन ने लिखा, ‘अब खुद ही ट्वीटर की फैन वॉर में हिस्सा लेंगे और अपने लिए ट्वीट भी करेंगे’।

किसी ने कहा कि वो पूजा भट्ट के दोरान हुए ब्लंडर को डिंफेड कर रहे हैं। क्या पता भविष्य में कौन सा सट सामने आ जाए और खुलासा कर दें। इसलिए लीगली मोबाइल रखने की सुविधा को परिचित करा रहे हैं।

प्रोमो रिलीज

फिलहाल बिग बॉस ने अपने पहले कंटेस्टेंट के लुक की एक झलक प्रोमो के जरिए रिवील कर दिया है। इस प्रोमो मे उडारियां एक्ट्रेस ईशा मालवीय (esha malviye) परम सुंदरी के गाने पर मूव करती हुई नजर आ रही हैं।