टूट गई साजिद-वाजिद की मशहूर जोड़ी, 42 साल की उम्र में वाजिद का हुआ निधन

सलमान खान के दो सॉन्ग 'भाई भाई' और 'प्यार करोना' में साजिद-वाजिद ने ही म्यूजिक दिया है। ये गाना यू-ट्यूब पर रिलीज किया जा चुका है

1028

मुम्बई: म्यूजिक कम्पोजर और सिंगर वाजिद खान के निधन की खबर से पूरा बॉलीवुड एकबार फिर से शोक में डूब गया है। साल 2020 वाकिय तबाही लेकर आया है। एक तरफ कोरोना का संकट दूसरी और ऋषि कपूर, इरफान खान सहित कई अन्य हस्तियों का यूं चले जाना।

वाजिद खान ने महज 42 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। बताया जा रहा है कि म्यूजिक डायरेक्टर लंबे वक्त से किडनी की समस्या से जूझ रहे थे। कुछ दिन पहले उनकी किडनी में संक्रमण हो गया था  जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उनका निधन हो गया। बताया जा रहा है कि वाजिद कोरोना वायरस का भी शिकार हो गए थे, हालांकि इस बात का आधिकारिक पुष्टी नहीं है। इसी के साथ बॉलीवुड की मशहूर जोड़ी साजिद-वाजिद भी टूट गई।

सलमान को अपना गॉडफादर मानते थे वाजिद खान-
हम सब जानते हैं कि बॉलीवुड में सलमान खान कई सेलेब्स के गॉडफादर है, जिनमें से साजिद-वाजिद की जोड़ी भी एक है। वाजिद खान सलमान को अपना भाई और गॉडफादर मानते थे। वाजिद ने अपने भाई साजिद खान के साथ मिलकर अपने करियर की शुरुआत ही सलमान खान की फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ से की थी।

हालांकि ये फिल्म उन्हें सलमान खान के भाई सोहेल खान के जरिए मिली थी, लेकिन साजिद-वाजिद के काम से सलमान खान इतने इंम्प्रेस हुए कि फिर उन्होंने इस जोड़ी का हाथ कभी नहीं छोड़ा। इसके बाद साजिद-वाजिद की जोड़ी ने सलमान खान की कई फिल्मो में म्यूजिक दिया है। ये ही नहीं हाल में रिलीज हुए सलमान खान के दो सॉन्ग ‘भाई भाई’ और ‘प्यार करोना’ में साजिद-वाजिद ने ही म्यूजिक दिया है। ये गाना यू-ट्यूब पर रिलीज किया जा चुका है। इसके अलावा वाजिद खान ने सलमान खान की फिल्म गर्व, तेरे नाम, तुमको ना भूल पाएंगे, मुझसे शादी करोगी, पार्टनर, वॉन्टेड, हैलो, गॉड तुस्सी ग्रेट हो, वीर, दबंग, एक था टाइगर में भी म्यूजिक दिया था।

वाजिद खान का यूं अचानक चले जाना सभी के लिए शॉकिंग खबर है। सेलेब्स से लेकर आम लोगों तक, सोशल मीडिया पर हर कोई वाजिद खान को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें याद कर रहा है। वाजिद ना सिर्फ एक बेहतरीन म्यूजिक कम्पोजर थे, बल्कि एक बुहत ज़िंदादिल इंसान भी थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।