इस लग्जरी क्रूज पर होगी Anant Ambani की Pre-Wedding, वीडियो देखकर दंग रह जाएंगे आप

571

अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) इन दिनों अपने दूसरे प्री-वेडिंग फंक्शन को लेकर चर्चा में हैं। ये दोनों जुलाई में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं लेकिन इससे पहले वह इटली में एक बार फिर से ग्रैंड फंक्शन करने वाले हैं। अगर आप भी इनके नए फंक्शन के बारें में सबकुछ जानना चाहते हैं तो यहां आखिरी तक पूरा आर्टिकल पढ़ें…

मुकेश अंबानी ने अपने बेटे और होने वाली बहू के लिए इटली के क्रूज पर ग्रैंड प्री-वेडिंग फंक्शन रखकर शानदार सरप्राइज दिया है। ये क्रूज इटली से फ्रांस तक की यात्रा के लिए निकलेगा और इस दौरान अंबानी परिवार समुद्र के बीचो-बीच जश्न मनाते नजर आएगा।

इटली के क्रूज पर 4 दिनों तक चलेगा फंक्शन
अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) के दूसरे प्री-वेडिंग कार्ड की फोटो वायरल हो रही है, जिसमें बताया हुआ है कि फंक्शन की शुरुआत 29 मई से होकर 1 जून तक चलेगी। व्हाइट और ब्लू कलर के इस कार्ड पर लिखा है, “ला विटे ई अन वियाजियो,” जिसका अर्थ है “जीवन एक यात्रा है।” “इन दिनों जब दोस्त एक साथ आएंगे, तो यह जीवन भर का रोमांच होगा।” इस कार्ड का सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया है।

ये भी पढ़ें: क्या है अनंत अंबानी की घड़ी की खासियत और कीमत? जानें सबकुछ

इस कार्ड के मुताबिक,  प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए सारे मेहमानों को इटली में सिसिली के शहर पलेर्मो में शामिल होना है। 29 मई को जहां से सब एक साथ क्रूज पर शामिल होंगे। इस दौरान क्रूज पर फंक्शन वेलकम लंच थीम के शुरू होंगे। 29 मई की शाम को थीम “तारों वाली रात” है जो अगले दिन “ए रोमन हॉलिडे” थीम के साथ आगे बढ़ेगी।

30 मई की रात की थीम “ला डोल्से फार निएंटे” है और इसके बाद रात 1 बजे “टोगा पार्टी” होगी। अगले दिन की थीम हैं “वी टर्न्स वन अंडर द सन,” “ले मास्करेड,” और “पार्डन माई फ्रेंच।” अंतिम दिन यानी शनिवार को थीम “ला डोल्से वीटा” होगी जिसमें इटालियन समर का ड्रेस कोड होगा। इस कार्ड के बाद अब फैंस इस फंक्शन की तस्वीरों का इंतजार कर रहे है।

ये भी पढ़ें: अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग सेरेमनी में नीता अंबानी ने ये क्या किया, अब वायरल हुआ VIDEO

काफी प्राईवेट होगा फंक्शन
बता दें कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का ये सेकेंड प्री-वेडिंग फंक्शन काफी प्राइवेट होगा। क्रूज पार्टी में शामिल होने वाले मेहमानों के लिए नो फोन पॉलिसी भी रखी गई है।

क्या है इस लग्जरी क्रूज की खासियत
यह लग्जरी क्रूज कई अलग-अलग खूबियों के साथ दुनिया के बेहतरीन क्रूज में से एक है। जानकारी के मुताबिक इस क्रूज में 800 यात्री सफर कर सकते हैं। इस जहाज पर 800 यात्रियों को लग्जरी सर्विस देने के लिए करीब 600 सर्विस क्रू मेंबर की तैनाती की जाएगी। इन कर्मचारियों क्रूज में सफर करने वाले मेहमानों की सहायता, खाना पकाने, सफाई आदि जैसे विभिन्न कार्यों में लगाया जाएगा।

Anant Ambani की Pre-Wedding सेरेमनी इस क्रूज पर 28 मई को इटली से शुरू होती और 30 मई को दक्षिणी फ्रांस पहुंचेगी। इसी दौरान जहाज पर प्री-वेडिंग समारोह के सभी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यह दुनिया का सबसे खूबसूरत समुद्री मार्ग है, यही कारण है कि अंबानी फैमिली अपनी दूसरी प्री-वेडिंग इस क्रूज पर आयोजित कर रही है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।