स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ( Kunal Kamra) पर सोमवार सुबह मुंबई के खार थाने में FIR दर्ज की गई। दरअसल, रविवार को कामरा का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वे डिप्टी सीएम शिंदे का मजाक उड़ाते हुए गाना गा रहे हैं। उन पर अशांति फैलाने और मानहानि की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
महाराष्ट्र में पहले ही राजनीतिक गलियारों में तूफान मचा हुआ है। फिल्म ‘छावा’ के बाद से ही औरंगजेब विवाद ने राज्य में हलचल पैदा कर दी है। नागपुर में यह बवाल हिंसा का रूप भी ले चुका है, जहां तनाव के कई चेहरे सामने आए हैं। अब इस नई घटना ने राजनीतिक माहौल को और गरमा दिया है।
इस वीडियो को शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने भी ‘एक्स’ पर पोस्ट किया और लिखा, ‘‘कुणाल का कमाल।’’ कामरा ने फिल्म ‘‘दिल तो पागल है’’ के एक गाने के संशोधित संस्करण का इस्तेमाल करके शिंदे पर कटाक्ष किया। शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के ने कामरा को चेतावनी दी कि पूरे देश में शिवसेना कार्यकर्ता उनका पीछा करेंगे।
इस घटना के बाद शिवसेना (UBT) की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट लिखा, “Dear Kunal, Stand strong. जिस शख्स और गिरोह को तुमने उजागर किया है, वे तुम्हारे पीछे पड़ेंगे, और उनके बिकाऊ लोग भी। लेकिन यह समझ लो कि राज्य के लोग भी यही सोचते हैं! और जैसा कि वोल्टेयर ने कहा था~ ‘मैं तुम्हारे विचारों से असहमत हो सकता हूं, लेकिन तुम्हें बोलने का अधिकार है और मैं इसे मरते दम तक बचाने के लिए खड़ा रहूंगा।’”
ये भी पढ़ें: पूंछ मछली जैसी और सिर एलियन का, समुद्र तट पर मिला रहस्यमयी ‘कंकाल’, तस्वीरें हुईं वायरल
कुणाल कामरा के गाने के बोल, जिस पर विवाद हुआ…
ठाणे की रिक्शा चेहरे पर दाढ़ी, आंखों पर चश्मा हाय !
एक झलक दिखलाए कभी, गुवाहाटी में छुप जाए।
मेरी नजर से तुम देखो गद्दार नजर वो आए
ठाणे की रिक्शा, चेहरे पर दाढ़ी , आंखों ओआ चश्मा हाय।
मंत्री नहीं है वो दल बदलू हैं और कहा क्या जाए, जिस थाली में खाये उसमें ही वो छेद कर जाए।
मंत्रालय से ज्यादा फडणवीस की गोदी में मिल जाए।
तीर कमान मिला है इसको बाप मेरा ये चाहे।
ठाणे की रिक्शा चेहरे पर दाढ़ी, आंखों पर चश्मा हाय !
Maharashtra ❤️❤️❤️ pic.twitter.com/FYaL8tnT1R
— Kunal Kamra (@kunalkamra88) March 23, 2025
महाराष्ट्र मुख्यमंत्री ने दिया विवादित वीडियो पर बयान
विवाद पर देवेंद्र फडणवीस का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि स्टैंड-अप कॉमेडी करने की आजादी है, लेकिन कोई भी जो चाहे वह नहीं बोल सकता। फडणवीस ने कहा- कुणाल कामरा को माफी मांगनी चाहिए, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कॉमेडी का अधिकार है, लेकिन अगर यह हमारे उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को बदनाम करने के लिए किया जा रहा है, तो यह सही नहीं है।
ये भी पढ़ें: Banswara Jahnvi Murder: घर में घुसकर दिनदहाड़े 12 साल की बच्ची का गला काटा, गांव में बवाल, देखें तस्वीरें
फडणवीस ने कहा- कुणाल कामरा ने वही लाल संविधान की किताब पोस्ट की, जिसे राहुल गांधी ने दिखाया था। दोनों ने संविधान ठीक से नहीं पढ़ा। संविधान हमें अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता देता है, लेकिन इसकी सीमाएं भी हैं।
शिंदे को गद्दार कहे जाने पर उन्होंने कहा- 2024 के विधानसभा चुनावों में लोगों ने हमें वोट देकर समर्थन दिया। जिन्होंने गद्दारी की थी, उन्हें जनता ने घर बैठा दिया। जिन लोगों ने बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा और जनादेश का अपमान किया, जनता ने उन्हें उनकी जगह दिखा दी।
ये भी पढ़ें: करण कुंद्रा संग कब शादी कर रही हैं Tejasswi Prakash? मां ने कंफर्म की डेट, देखें VIDEO
देखें VIDEO
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।