विक्की-कटरीना को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस जांच में जुटी

विक्की ने शिकायत में कहा है कि ये धमकी और स्टॉक का सिलसिला पिछले कई दिनों से चल रहा है। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

0
454

अभिनेत्री कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और उनके पति विक्की कौशल (Vicky Kaushal) को जान से मारने की धमकी मिली है। उन्हें ये धमकी सोशल मीडिया के जरिए दी गई है। मुंबई पुलिस ने सांताक्रूज थाने में अज्ञात शख्स के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

विक्की का कहना है कि एक व्यक्ति उनकी पत्नी कटरीना को सोशल मीडिया पर स्टॉक कर रहा है। उसने मुझे भी जान से मारने की धमकी दी है। विक्की ने शिकायत में कहा है कि ये धमकी और स्टॉक का सिलसिला पिछले कई दिनों से चल रहा है। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। उधर, कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस व्यक्ति का नाम आदित्य राजपूत बताया है। हालांकि, ना शिकायत में और ना पुलिस ने इस नाम को कन्फर्म किया है।

मुंबई पुलिस सूत्रों ने कहा है कि अभिनेता विक्की कौशल की शिकायत पर सांताक्रूज थाने में मामला दर्ज किया गया है जिसकी संख्या सीआर नंबर 911/2022 है। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 506 (2), 354 (डी) और आईटी अधिनियम की धारा 67 के तहत केस दर्ज किया गया है।

कटरीना और विक्की ने पिछले साल 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान के सिक्स सेंसेस फोर्ट में शादी की थी। दोनों 2019 से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। वर्कफ्रंट की बात करें तो कटरीना जल्द ही सलमान खान के साथ फिल्म ‘टाइगर 3’ में नजर आएंगी। इसके अलावा वे ‘फोन भूत’ में सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर के साथ दिखाई देंगी।

ये भी पढ़ें: Hot Picture: रणवीर सिंह ने करवाया न्यूड फोटोशूट, सोशल मीडिया पर मची खलबली

वहीं, विक्की की बात करें तो वो इन दिनों सारा अली खान के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म ‘प्रोडक्शन नंबर 25’ की शूटिंग कर रहे हैं। इसके अलावा विक्की जल्द ही ‘गोविंदा नाम मेरा’, ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ और डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर की अगली अनटाइटल्ड फिल्म में नजर आने वाले हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं