रणवीर-दीपिका की शादी का वीडियो देखकर झलका करण दर्द…देखें video

यह पहला मौका था जब रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण कपल के तौर पर किसी चैट शो पर पहुंचे। करण जौहर की रिक्वेस्ट पर यह पावर कपल ‘कॉफी विद करण’ का पहला गेस्ट बना।

449

करण जौहर का चैट शो कॉफी विद करण का 8वां सीजन (KoffeeWithKaran) 26 अक्टूबर यानी आज डिज्नी+हॉटस्टार पर प्रीमियर होगा। जिसमें पहली बार बॉलीवुड के फेमस कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण साथ नजर आने वाले हैं। जैसा की प्रोमो में नजर आया कि दोनों कपल ने शो के दौरान खुलकर अपने बारे में बात की। इस दौरान दोनों की इटली में हुई शादी का अनदेखा वीडियो भी शेयर किया गया। जिसकी चर्चा लगातार बनीं हुई थी।

ये भी पढ़े : 111 रुपये की किस्तों पर गूगल दे रहा है मिनी लोन…जानिए कैसे मिलेगा इसका फायदा

वहीं, शादी का वीडियो देखने के बाद करण जौहर भावुक हो गए। करण ने यह जाहिर करने में थोड़ा समय लिया कि वह दीपवीर के लिए काफी खुश थे, वहीं वह बेहद अकेला महसूस कर रहे थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vishal Punjabi (@theweddingfilmer)

दीपवीर की ड्रीमी वेडिंग का यह वीडियो करण जौहर भी पहली बार देख रहे थे। दोनों का शादी का वीडियो बेहद प्यार भरा और भावुक कर देने वाला था, जिसे देखकर करण भी भावुक हो गए। ‘हे भगवान! मेरी फिल्म में एक लाइन है कि मेरा दिल भर आया है।’ दीपिका-रणवीर के लिए करण बेहद खुश नजर आए, वहीं खुद को अकेला महसूस करने से भी नहीं रोक सके। उन्होंने कहा, ‘मैं किसी रिश्ते में नहीं हूं और मैं एक तरह से सिंगल हूं। यह मुझे ऐसा महसूस कराता है कि इसमें शामिल न होने के कारण मैं क्या खो रहा हूं।’

ये भी पढ़े : आदिपुरुष के प्रभास को टक्कर देंगे खेसारी लाल यादव..पढ़े पूरी खबर

करण ने आगे कहा, ‘आपके पास अपने दिल की बातें साझा करने के लिए अपना कोई साथी नहीं है। और हर दिन, मैं उठता हूं और मेरा एक छोटा सा हिस्सा उस खालीपन को महसूस करता है।’ उन्होंने आगे कहा, मेरे पास मेरे बच्चे और मां हैं, लेकिन जब मैं इसे देखता हूं और मैं आपको देखता हूं, और मैं जानता हूं कि रिश्ते कठिन हैं, लेकिन एक व्यक्ति के साथ आत्मा का संबंध जिसके साथ आप जाग सकते हैं, उनका हाथ पकड़ सकते हैं, और कठिन समय में अपना दिन देख सकते हैं।’

ये भी पढ़े : जानिए किस दिन होगा अयोध्या के राम मंदिर का उद्घाटन, पीएम-सीएम समेत 5लाख लोग होंगे शामिल

करण जौहर ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि मुझे अपने शो में ऐसा कोई पल मिला है। मुझे तुम्हारे लिए बहुत खुशी महसूस हुई और मैं अभी भी बहुत अकेला महसूस कर रहा था। मुझे उम्मीद है कि यह सामने आएगा, मुझे उम्मीद है कि मेरे पास बताने के लिए एक कहानी है।’

आपको बता दें कि यह पहला मौका था जब रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण कपल के तौर पर किसी चैट शो पर पहुंचे। करण जौहर की रिक्वेस्ट पर यह पावर कपल ‘कॉफी विद करण’ का पहला गेस्ट बना।

ये भी पढ़े : आदिपुरुष के प्रभास को टक्कर देंगे खेसारी लाल यादव..पढ़े पूरी खबर

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।