ED के जाल में बुरी तरह से फंसी जैकलीन फर्नांडिस, ईडी ने किए ठग सुकेश को लेकर नए खुलासे

0
511

मुम्बई: एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (jacqueline fernandez) बुरी तरह से 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसती जा रही हैं। ईडी ने अपनी चार्जशीट में बड़े खुलासे करते हुए कहा है कि मुख्य आरोपी सुकेश चंद्रशेखर ने एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को सिर्फ घोड़ा, बिल्ली और ज्वेलरी ही गिफ्ट नहीं की थी, बल्कि एक्ट्रेस के लिए श्रीलंका में एक घर भी खरीदा था।

अब एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज को समन जारी करते हुए 26 सितंबर को अदालत में पेश होने का आदेश दिया है। हाल ही में ED ने इस केस में जैकलीन को भी आरोपी बनाया था। वहीं, 12 सितंबर को दिल्ली पुलिस भी एक्ट्रेस से पूछताछ करेगी।

ये ही नहीं बहरीन और मुंबई में भी एक-एक घर लेने के लिए एडवांस दे चुका था। ईडी ने अपनी चार्जशीट में आगे लिखते हुए दावा किया है कि जैकलीन ये जानती थी कि सुकेश एक ठग है। उसके खिलाफ केस चल रहा है। जैकलीन ने ये कबूल किया है कि सुकेश ने उसे श्रीलंका में घर खरीदने के बारे में बताया था। हालांकि, वो कभी उस घर में गई नहीं।

ये भी जरुर पढ़ें: दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट से लेकर ये 11 बॉलीवुड स्टार्स जो नहीं है भारत के नागरिक

कैसे जुड़ा सुकेश के साथ जैकलीन का नाम-
जैकलीन फर्नांडीज और सुकेश रिलेशन में थे। इनकी कई प्राइवेट फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं, जिसके बाद ईडी ने जैकलीन से पूछताछ की और दोनों की फोटोज को सबूत के रूप में रखा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ED का मानना है कि जैकलीन को शुरू से पता था कि इस केस के मख्य आरोपी सुकेश चंद्रशेखर ठग है

हेयरड्रेसर ने किया था जैकलीन को अलर्ट-
दावा किया है कि जैकलीन की हेयरड्रेसर ने 2021 में उन्हें सुकेश के बारे में छपी खबर दिखाई थी जिसमें उसके खिलाफ दर्ज आपराधिक मुकदमों का जिक्र था। तब उन्होंने गूगल सर्च भी किया जिसमें सुकेश के आपराधिक इतिहास से जुड़ीं कई खबरें सामने आईं। ईडी के मुताबिक, सुकेश के संपर्क में आने के 10 दिनों के अंदर ही उन्हें सतर्क किया जाने लगा था, लेकिन उन्होंने सबको नजरअंदाज कर दिया।

ये भी जरुर पढ़ें: अक्षय कुमार ने तो कुत्ते को भी दे दी Toilet Training, देखिए ये कमाल का Video

और जब उनका ईडी से सामना हुआ तो बड़ी होशियारी से खुद को पीड़ित बताने लगीं। वो यह साबित करना चाहती हैं कि सुकेश ने उन्हें बहला-फुसलाकर फंसा लिया, उन्हें तो कुछ पता ही नहीं था। ईडी ने कहा कि कुल मिलाकर जैकलीन लगातार प्रयास कर रही हैं कि वो सुकेश के अपराध में शामिल नहीं हैं बल्कि वो उसके फरेब का शिकार हुई हैं। इसमें कोई सच्चाई नहीं है।

सुकेश ने जैकलीन के परिवार को भी दिए मंहगे गिफ्ट
इससे पहले जैकलीन ने अदालत में बताया था कि उनको सुकेश की असली पहचान के बारे में नहीं पता था। वह सुकेश को शेखर के नाम से जानती थीं, जो कि एक मशहूर राजनीतिक परिवार से है, लेकिन ED का आरोप है कि एक महीने में ही जैकलीन को खबरों के जरिए इस बात की जानकारी हो गई थी वह सुकेश चंद्रशेखर है, इसके बावजूद इसके वह महंगे तोहफे लेती रहीं।

पटियाला कोर्ट में 17 अगस्त को फाइल की गई चार्जशीट में जैकलीन पर सुकेश से 5.71 करोड़ रुपए लेने के आरोप हैं। ED ने ये भी कहा है कि सुकेश से गिफ्ट लेने के मामले में जैकलीन खुद को एक विक्टिम की तरह बता रही हैं, जबकि वो सुकेश के काम के बारे में जानती थीं। ED ने जैकलीन को भी इसमें सह-आरोपी बनाया है।

ये भी जरुर पढ़ें: ‘द मैन ऑफ द होल’ दुनिया के सबसे अकेले शख्स की मौत

चार्जशीट के मुताबिक, सुकेश ने जैकलीन ही नहीं उसके भाई और बहन की ट्रिप को भी फाइनेंस किया था। ED के मुताबिक, सुकेश ने जैकलीन की बहन को 1 लाख अमेरिकी डॉलर (लगभग 79,42,000 रुपए) और भाई को 2,67,40 आस्ट्रेलियन डॉलर (लगभग 14,79,267 रुपए) गिफ्ट किए थे। इसके अलावा उसने एक्ट्रेस को 5.71 करोड़ रुपए के तोहफे दिए थे।

क्या है पूरा मामला?

ED ने सुकेश चंद्रशेखर और अन्य के खिलाफ 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चार्जशीट दाखिल की थी। आरोप के मुताबिक सुकेश ने तिहाड़ जेल में सजा काटते हुए एक कारोबारी की पत्नी से जबरन वसूली की थी। ED प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत जैकलीन का बयान भी दर्ज कर चुकी है। ED के मुताबिक, सुकेश के 200 करोड़ रुपए की जबरन वसूली मामले में जैकलीन अहम गवाह हैं। आरोप है कि जैकलीन सुकेश को डेट कर रही थीं। इस दौरान कॉनमैन सुकेश ने जैकलीन को कई महंगे तोहफे दिए हैं। इनमें ज्वेलरी, क्रॉकरी, 4 पर्शियन बिल्लियां और एक घोड़ा दिया है। एक पर्शियन बिल्ली की कीमत 9 लाख रुपए है। वहीं घोड़े की कीमत 52 लाख रुपए बताई गई है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।