1000 करोड़ के स्कैम में आया गोविंदा का नाम, जानिए क्या है मामला

गोविंदा इस मामले में ना तो संदिग्ध और न ही आरोपी हैं। उनका इस मामले में क्या रोल है यह उनसे पूछताछ करने के बाद ही पता चलेगा।

0
346

ओडिशा क्राइम ब्रांच की EOW (इकोनॉमिक ऑफेंसिस विंग) 1000 करोड़ रुपए के क्रिप्टो-पोंजी स्कैम मामले में जल्द ही बाॅलीवुड एक्टर गोविंदा से पूछताछ करने वाली है। इस मामले पर EOW की ओर से 13 सितंबर को जानकारी दी गई। STA पर आरोप है कि कंपनी ने कई देशों में क्रिप्टो इन्वेस्टमेंट की आड़ में घोटाला किया है।

EOW इंस्पेक्टर जनरल जे एन पंकज ने बताया, ‘हम जल्द ही गोविंदा से पूछताछ करने के लिए एक टीम मुंबई भेजेंगे। इस पूछताछ में हम उनसे कंपनी से जुड़े कई सवाल करेंगे। साथ ही पूछेंगे कि उनसे STA के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए किसने संपर्क किया था।’ दरअसल, एक्टर, इस घोटाले से जुड़ी सोलर टेक्नो एलायंस (STA) कंपनी से जुड़े हुए थे। वे इस कंपनी के एक कार्यक्रम में भी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें: ऋषि सुनक ही नहीं, दुनिया के इन देशों में है भारतीयों का राज, देखें तस्वीरें

जनरल पंकज ने आगे बताया कि अगर जांच में पता चलता है कि गोविंदा ने बिजनेस एग्रीमेंट के तौर पर सिर्फ STAToken ब्रांड को एंडोर्स किया है, तो उन्हें इस मामले में गवाह बना दिया जाएगा। इसके साथ ही ऑथोरिटी ने यह भी क्लीयर किया है कि फिलहाल गोविंदा इस मामले में ना तो संदिग्ध और न ही आरोपी हैं। उनका इस मामले में क्या रोल है यह उनसे पूछताछ करने के बाद ही पता चलेगा।

ये भी पढ़ें: इन 5 जगहों पर निकलीं हजारों-लाखों की नौकरी, अक्टूबर तक करें अप्लाई

क्यों आया गोविंदा का नाम
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक गोविंदा इस साल जुलाई में STA के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गोवा गए थे। यह इवेंट एक लग्जरी होटल में किया गया था, जिसमें गोविंदा बतौर चीफ गेस्ट शामिल हुए थे। कार्यक्रम के अलावा गोविंदा ने कुछ वीडियोज के जरिए भी STA का प्रमोशन किया था।

ये भी पढ़ें: राघव-परिणीति की शादी 24 सितंबर को, देखें तस्वीरें

निवेशकों से लिए गए लाखों रुपये
STA कंपनी ने बिहार, उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, झारखंड और अन्य राज्यों के लाखों निवेशकों से करोड़ों रुपए जमा कराए गए थे। 7 अगस्त को कंपनी के इंडिया हेड गुरतेज सिंह सिद्धू और ओडिशा हेड निरोद दास को गिरफ्तार किया गया था। वहीं इस कंपनी के हेड डेविड गेज़ के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है। डेविड, हंगरी का नागरिक है। STA ने कथित तौर पर, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से बिना किसी ऑथराइजेशन देश भर में 2 लाख से अधिक लोगों से 1000 करोड़ रुपए की जमा राशि एकत्र की थी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।