ED ने एल्विश यादव का किया ‘सिस्टम हैंग’, करोड़ों की संपत्ति से धो बैठे हाथ, जानिए मामला?

एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने 17 मार्च को गिरफ्तार किया था। उस पर आरोप है कि उसके द्वारा आयोजित पार्टियों में नशे के लिए सांप के जहर का इस्तेमाल किया जाता था।

0
69

यूट्यूबर एल्विश यादव(Elvish Yadav) और सिंगर राहुल यादव ऊर्फ फाजिलपुरिया के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है। मिली जानकारी के मुताबिक, ईडी ने एल्विश यादव और सिंगर राहुल यादव की कई करोड़ों की संपति को जब्त कर लिया है। उत्तर प्रदेश और हरियाणा में स्थित कुछ संपत्तियों को इस मामले के तहत जब्त किया गया है.

ED ने इससे पहले दोनों हस्तियों से विस्तार से पूछताछ की थी। उनके बयान दर्ज किए गए थे और मामले की जांच की गई थी। जांच एजेंसी ने लंबी पूछताछ के बाद यह कार्रवाई की, जिससे उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला और मजबूत हो गया है।

इससे पहले एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने 17 मार्च को गिरफ्तार किया था। उस पर आरोप है कि उसके द्वारा आयोजित पार्टियों में नशे के लिए सांप के जहर का इस्तेमाल किया जाता था। नोएडा पुलिस ने अप्रैल में इस मामले में 1,200 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी। पुलिस ने बताया था कि इनमें लगाए आरोपों में सांप की तस्करी, मादक पदार्थों का इस्तेमाल और रेव पार्टियां आयोजित करना शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: सांप मामले में एल्विश यादव ने लिया सिंगर फाजिलपुरिया का नाम..पढ़े पूरी खबर

क्या है एल्विश के खिलाफ दर्ज मामला?
एल्विश यादव पर नोएडा पुलिस ने नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम, वन्यजीव संरक्षण अधिनियम और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज है। एल्विश ने अपने खिलाफ लगे आरोपों को हमेशा “निराधार और फर्जी” बताया था।

ये भी पढ़ें: Elvish yadav के पिता के गंभीर खुलासे से हिला पूरा सिस्टम, फैंस का टूट सकता है दिल, पढ़ें पूरा मामला?

पुलिस ने भी उनके खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के आरोप हटा दिए थे। पुलिस ने कहा था कि ये उनकी गलती की वजह से हुई है लेकिन अब उनपर मनी लॉन्ड्रिंग के केस चल रहे हैं और प्रवर्तन निदेशालय इसकी जांच में जुटी है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।