काले धन के खिलाफ मोदी सरकार के कदम की शाहरुख सहित कई फिल्मी सितारों ने की तारीफ

324

मुम्बई: बॉलीवुड के सुपर स्टार शाहरुख खान ने काले धन पर मोदी सरकार की तारिफ की। शाहरूख ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को टैग करते हुए ट्वीट किया, ‘दूरदृष्टि, बेहद स्मार्ट और राजनीति से प्रेरित भी नहीं। ये भारतीय अर्थव्यवस्था में सकारात्मक बदलाव लाएगा। शानदार कदम।’

मंगलवार रात को मोदी सरकार ने काले धन, जाली करेंसी और आतंकवाद को फंडिंग के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए एक झटके में 500 और 1000 रुपए को अमान्य घोषित कर दिया। इससे पहले, अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, कमल हसन, करण जौहर, रितेश देशमुख, अभिजीत भी सरकार के इस कदम की तारीफ कर चुके हैं.

Farsighted. Extremely smart. And not politically motivated. Will bring such a positive change for Indian economy. Great move @narendramodi

ये भी पढ़े:

नोट एक्सचेंज करवाते समय भरें ये फॉर्म और इन बातों का रखें खास ख्याल!

सरकार का बड़ा फैसला: शनिवार-रविवार को खुले रहेंगे बैंक